watch-tv

मजीठिया ने किया कांग्रेस पर बड़ा सियासी-हमला आप को भी लपेट दोनों की ‘दोस्ती’ पर कसा तंज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोस चुनाव नजदीक आने के साथ ‘सोशल-वॉर’ तेज

लुधियाना/4 अप्रैल। लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ पंजाब में प्रमुख पार्टियों के बीच ‘सोशल-वॉर’ भी तेज हो गई है। शिरोमणि अकाली दल-बादल के सेकेंड-लेफ्टिनेंट कहलाने वाले वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाली है।
उन्होंने इस पोस्ट के साथ दो फोटो भी शेयर की हैं। जिसमें से एक तस्वीर में सीएम भगवंत मान और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी साथ में बातचीत कर रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल नजर आ रही हैं। मजीठिया ने इसके साथ कमेंट किया है कि पंजाबियों यह है गठजोड़। सब मिले हुए हैं। फिर अंत में कमेंट करते हुए लिखा है कि यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।
गौरतलब है कि आप और कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन के तहत एकसाथ हैं, हालांकि पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। आप फिलहाल पंजाब की सत्ता पर काबिज है तो कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है। वैसे दोनों दल के नेता भी गठजोड़ के पक्ष में नहीं थे। इसी माहौल में जब गत दिनों आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रामलीला मैदान में रैली हुई थी। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत बड़े नेता भी पहुंचे थे। इसे ही मुद्दा बनाकर शिअद नेता मजीठिया ने आप-कांग्रेस पर एकसाथ दोहरा हमला किया।
————–

Leave a Comment