अगली सुनवाई मोहाली अदालत में 30 जुलाई को, बैरक बदलने पर 2 अगस्त को बहस
चंडीगढ़, 25 जुलाई। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया की आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तारी का मामला सुर्खियों में बना है। उनकी जमानत याचिका और जेल में बैरक बदलने की मांग पर शुक्रवार को मोहाली अदालत में सुनवाई हुई।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने जमानत याचिका पर अपना जवाब दाखिल कर दिया है। हालांकि इस पर अब 30 जुलाई को सुबह 10 बजे बहस होगी। फिलहाल मजीठिया को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। मजीठिया के वकील अर्शदीप सिंह कलेर के मुताबिक अदालत में दो याचिकाएं लगी थीं। पिछली सुनवाई में अदालत ने एडीजीपी जेल से रिपोर्ट मांगी थी, जो आज सीलबंद लिफाफे में दाखिल की गई। सरकार ने इसे गोपनीय दस्तावेज मानने की अपील की, जिसे अदालत ने फाइल का हिस्सा बना लिया।
बताते हैं कि वकीलों ने इस रिपोर्ट की कॉपी मांगी थी, जो उन्हें मिल गई। बैरक बदलने से जुड़ी याचिका पर बहस जो अगस्त को होगी। मजीठिया फिलहाल दो अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी गिरफ्तारी को एक महीना पूरा हो गया। उनके वकीलों ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 2021 में मजीठिया के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया था, उसमें अब तक चालान पेश नहीं किया गया। सरकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में भी सरकार के पास कुछ नहीं है। अब तीसरा केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। उनके वकीलों ने कहा कि विजिलेंस अभी तक कोई पुख्ता एविडेंस जुटा नहीं पाई।