watch-tv

एसीपी के कार में जिंदा जलने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जालंधर में रेड कर किया काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 28 अप्रैल। समराला में 25 मार्च की रात को लधियाना चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में एसीपी संदीप सिंह और उनके गनमैन परमजोत सिंह की मौत हो गई थी। स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर के बाद एसीपी की फॉर्च्यूनर गाड़ी ने आग पकड़ ली थी। जिसमें दोनों जिंदा जल गए थे। इस हादसे के बाद अब पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक जालंधर के गांव अलीचक के रहने वाले अमनवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले अमनवीर के दो अन्य दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए थे और आरोपी का साथ दिया था।

चंडीगढ़ से वापिस आते हुआ था हादसा
लुधियाना जिले के समराला के दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर 25 मार्च की देर रात को करीब 1 बजे यह हादसा हुआ था। लुधियाना ईस्ट के एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ चंडीगढ़ से आ रहे थे तभी समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर ओवरटेक कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी जोरदार टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी भयानक थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में मौके पर ही आग लग गई थी और कुछ ही मिनटों में गाड़ी जलकर राख हो खाक हो गई थी।

Leave a Comment