अगले महीने आ रही है Mahindra XUV 7e, 7-सीटर EV

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक SUV लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है, खासकर XEV 9e और BE 6 की सफल लॉन्च के बाद. महिंद्रा XEV 7e नवंबर 2025 में लॉन्च होने की संभावना है, जो XEV 9e कूप एसयूवी का 7-सीटर वेरियंट होगा. दोनों EV एक ही प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, डिजाइन लैंग्वेज, फीचर्स और कई एलिमेंट्स को शेयर करेंगे. हालांकि, XEV 7e का सिल्हूट ICE-पावर्ड XUV700 के समान होगा.
स्पाई इमेज से पता चलता है कि आगामी महिंद्रा XEV 7e में ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, एलईडी लाइट बार जो पूरे बॉडी पर चलती है, फ्लश डोर हैंडल्स, एरो-ऑप्टिमाइज्ड 19-इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स होंगे.और इसकी कीमत ₹21 से ₹30 लाख के बीच होने की संभावना है

फीचर्स और इंटीरियर

नई महिंद्रा 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर डिटेल अभी तक सामने नहीं आए हैं. इसके केबिन लेआउट और फीचर्स XEV 9e के समान होने की संभावना है; हालांकि, एडिशनल थर्ड रो की सीटें इसे अलग बनाएंगी. जबकि ऑफिशियल फीचर लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है, XEV 7e में ये फीचर्स होने की उम्मीद है.

ट्रिपल स्क्रीन सेटअप.

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले.
वायरलेस फोन चार्जर.
एयर प्यूरीफायर.
ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल.
मल्टी-कलर एंबियंट लाइटिंग.
डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम.
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक विद ऑटो होल्ड.
हिल स्टार्ट असिस्ट.
360-डिग्री कैमरा.
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल.
लेवल 2 ADAS. मल्टीपल एयरबैग्स.
पावरट्रेन XEV 9e से लिया गया.

बैटरी पैक

महिंद्रा XEV 7e में 59kWh और 79kWh बैटरी पैक विकल्प होने की उम्मीद है, जो XEV 9e से लिया गया है. जबकि पहले वाले में 231bhp मोटर के साथ आता है, बाद वाला 286bhp मोटर के साथ आता है जो रियर व्हील्स को ड्राइव करता है. XEV 9e पर, 59kWh बैटरी 542km की MIDC रेंज का दावा करती है और 79kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर 656km तक की रेंज देती है. XEV 7e की ड्राइविंग रेंज इसके 5-सीटर के जैसी होने की संभावना है. दोनों बैटरी पैक DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे – 59kWh वेरियंट के लिए 140kWh तक और 79kWh वेरियंट के लिए 175kW तक.