महिंद्रा और मैनुलाइफ मिलकर देंगे ग्रामीण भारत को बीमा की नई सुविधा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महिंद्रा एंड महिंद्रा और मैनुलाइफ मिलकर भारत में जीवन बीमा का नया संयुक्त उपक्रम (ज्वाइंट वेंचर) शुरू करने जा रहे हैं। दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी इसमें बराबर यानी 50-50 प्रतिशत होगी। यह योजना अभी नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है। रेगुलेटरी एप्रूवल मिलने के बाद यह वेंचर भारत में दोनों कंपनियों के सहयोग को और मजबूत करेगा। गौरतलब है कि 2020 में दोनों ने मिलकर “महिंद्रा मैनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट” नाम की निवेश प्रबंधन कंपनी शुरू की थी, जो सफल रही है।

7,200 करोड़ रुपये का निवेश

नए जीवन बीमा वेंचर में कुल पूंजी निवेश लगभग 7,200 करोड़ रुपये होगा। दोनों कंपनियां इसमें समान निवेश करेंगी, यानी प्रत्येक कंपनी अगले पांच वर्षों में करीब 1,250 करोड़ रुपये लगाएगी।

तकनीक आधारित बीमा सेवाओं पर फोकस

महिंद्रा ग्रुप के सीईओ डॉ. अनीश शाह ने कहा, “नई तकनीक की मदद से यह कंपनी भारत में ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक कुशल और भरोसेमंद बीमा प्रदाता बनेगी। हमें विश्वास है कि यह बिजनेस हमारे निवेशकों के लिए मूल्यवान साबित होगा।”

भारत के बीमा बाजार में मैनुलाइफ का विस्तार

मैनुलाइफ के प्रमुख फिल विदरिंगटन ने कहा, “भारत जैसे तेजी से बढ़ते बीमा बाजार में प्रवेश करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारे व्यवसाय को नई मजबूती देगा और भविष्य की बड़ी अर्थव्यवस्था में हमारी उपस्थिति को सशक्त करेगा।”

ग्रामीण भारत तक बीमा पहुंचाने का लक्ष्य

नई कंपनी का उद्देश्य ग्रामीण और छोटे शहरों तक बीमा सेवाएं पहुंचाना है। साथ ही, यह बड़े शहरों में आधुनिक बीमा समाधान पेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2047 तक “हर भारतीय के पास बीमा” सुनिश्चित करना है।

Leave a Comment