डिगरोता गांव का हादसा, कई घंटे जूझते रहे फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने को
महेंदरगढ़ 28 फरवरी। यहां गांव डिगरोता में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से करीब 95 एकड़ की कड़बी यानि पशु चारे का स्टॉक जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। आग लगने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो गया।
दमकल विभाग की तीन टीमें दस घंटे से ज्यादा समय तक आग पर काबू पाने में जुटी रहीं। जानकारी के मुताबिक घटना वीरवार आधी रात की है। जब नांगल माला रोड स्थित खेतों में एकत्रित की बाजरे की पुलियों में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए महेंद्रगढ़ से दो और फिर नारनौल से एक दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। दमकल विभाग की टीमें रात भर जुटी रहीं।
आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग को पूर्ण रूप से बुझाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक के मुताबिक नांगल माला रोड पर कई किसानों ने अपने पशुओं के लिए चारा एकत्र किया हुआ था, जिसमें रात को आग लग गई।
———