लुधियाना 08 Jan । मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में आयोजित होने वाले 225 घंटे के अखंड महायज्ञ का निमंत्रण स्वीकार करते हुए राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि महंत प्रवीण चौधरी की देख-रेख में 30 जनवरी से 8 फरवरी तक के बीच हो रहा महायज्ञ दान, तप, मानव जीवन को पवित्र करने का माध्यम बनेगा। संत सीचेवाल ने आखंड महायज्ञ को सनातन संस्कृति का प्रतीक बताते हुए उन्होने लुधियाना की पवित्र धरती पर इतना बड़ा आयोजन पंजाब की शांति में अहम भूमिका निभाएगा। महंत प्रवीण चौधरी ने कहा कि मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ जल्द शक्तिपीठों में शामिल होगा। प्राचीन समय में शक्ति पीठ बनाने के लिए ऋषियों मुनियों ने यज्ञ को अपनाना। अब मां बगलामुखी धाम सेवक परिवार को जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ।धाम के मुख्य सेवक मनजीत छतवाल,सेवक सुनील महाजन, रमन घई, जितेंद्र सूद ने बताया कि 30 जनवरी से 8 फरवरी के बीच होने वाले अखंड महायज्ञ में मां बगलामुखी के आशीर्वाद व मां बगलामुखी परिवार की कड़ी मेहनत व लगन की बदोलत देश विदेश से लाखों भक्त शामिल होकर यज्ञ में आहुतियां डालेंगे। हवन सामग्री की व्यवस्था धाम की तरफ से होगी। उन्होने कहा कि यज्ञ में आने वाले भक्तों के लिए सुचारू व्यवस्था, यज्ञ के रास्तों में सूचना पट लगाए जाएगे ताकि भक्तों को कोई असुविधा ना हो । इससे पूर्व धाम के सेवकों जितेन्द्र सूद,मनीष महाजन,जतिन सूद,संदीप सूद,दिनेश रल्ली,गौतम सचदेवा,गुनीत खेड़ा,नरेन्द्र मोहिनी की तरफ से दिए हुए अखंड महायज्ञ के निमंत्रण भूपेंद्र सिंह सिद्धू
(ए आई जी-सीआईडी ), शारू स्टील से के.के गर्ग,डीएमसी हॉस्पिटल के डा. राजेश महाजन,डा सरजू रल्हन, डॉ विश्व मोहन,डा. मनीष कालिया, डॉ लवीन मित्तल, डॉ राजिंद्र मित्तल, डॉ अतुल मिश्रा, डॉ गगनदीप सिंह, डॉ बिंद्रा, डॉ जी एस वांडर आदि ने भाव सहित स्वीकार किया ।