विनेश फोगाट की राजनीति से नहीं बल्कि इस बात से नाराज हैं महावीर फोगाट,विनेश कु शती ना छोडे, बहन बबीता ने बताई बड़ी वजह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना /यूटर्न/28 सितंबर: पूर्व महिला पहलवान और हरियाणा बीजेपी की नेता बबीता फोगाट की कांग्रेस नेता विनेश फोगाटपर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट के कांग्रेस में जाने से फोगाट परिवार बिखर गया है? इसपर विनेश फोगाट ने कहा कि परिवार बिखरा नहीं है। हर किसी की अपनी विचारधारा है। कोई भी किसी भी समय कोई पार्टी जॉइन कर सकता है। उनका (विनेश) खुद का निर्णय है, हो सकता है कि उनका फैसला पहले से ही तय हो। वहीं, जब बबीता फोगाट से पूछा गया कि पहलवानों के आंदोलन को लेकर सवाल खड़े होने लगे तब विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन की, तब उस आंदोलन को कांग्रेस स्पॉन्सर्ड बताया गया। इसपर उन्होंने कहा कि लोगों ने जो कहा वो उन्होंने करके दिखाया है। जब उंगलियां उठ रही थीं, उसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की तो साबित है, उन्होंने किया है हमने नहीं किया।
‘विनेश का 2032 तक का खेलने का प्लान था’
वहीं, एक इंटरव्यू में बबीता फोगाट ने पिता महावीर फोगाट को लेकर भी बड़ा बयान दिया। विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर महावीर फोगाट की नाराजगी पर बबीता फोगाट से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कौन गुरु चाहेगा कि जिन बच्चों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाये हैं, वो एकदम से कुश्ती ही छोड़ दें। वो भी राजनीति के लिए, बीजेपी नेता ने कहा कि विनेश फोगाट एक इंटरव्यू के दौरान खुद कह रही हैं कि उनका 2032 तक का खेलने का प्लान था, लेकिन ऐसा क्या हो गया? इसमें कहीं ना कहीं कांग्रेस की साजिश दिख रही है। उन्होंने उनको पीछे धकेला है, खेलने से रोका है। 2032 तक का जिसका खेलने का प्लान था उसको आपने (कांग्रेस) टिकट देकर चुनाव लड़ा दिया।
‘वजन घटाना खिलाड़ी की जिंमेदारी’
इसके अलावा, जिस तरह से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई करार दिया गया क्या वो साजिश थी या खुद की कमी थी इसपर बबीता फोगाट से सवाल से सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा ये कोई साजिश का हिस्सा नहीं था। 2012 में 200 ग्राम वजन की वजह से मैं खुद डिसक्वालीफाई हो चुकी हूं, क्या इसको मैं कांग्रेस की साजिश बताऊं। वजन घटाना खिलाड़ी की जिंमेदारी होती है।
—————-

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और तरुणप्रीत सिंह सोंद ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांवों का दौरा किया मंत्रियों ने सतलुज खाड़ी के पास बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और जनता की शिकायतें सुनीं अधिकारियों को प्रभावित निवासियों को तत्काल आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया सरकार बाढ़ प्रभावित आबादी को तत्काल सहायता प्रदान कर रही है “विशेष गिरदावरी के बाद मुआवजा दिया जाएगा”

जिला सीमा के अंदर शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कंबाइनों द्वारा धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध – उपायुक्त निर्धारित समय से पहले या बाद में संचालित होने वाली कंबाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि किसानों की सहायता के लिए मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और तरुणप्रीत सिंह सोंद ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांवों का दौरा किया मंत्रियों ने सतलुज खाड़ी के पास बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और जनता की शिकायतें सुनीं अधिकारियों को प्रभावित निवासियों को तत्काल आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया सरकार बाढ़ प्रभावित आबादी को तत्काल सहायता प्रदान कर रही है “विशेष गिरदावरी के बाद मुआवजा दिया जाएगा”

जिला सीमा के अंदर शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कंबाइनों द्वारा धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध – उपायुक्त निर्धारित समय से पहले या बाद में संचालित होने वाली कंबाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि किसानों की सहायता के लिए मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं

उच्च शिक्षा विभाग ने 27 प्रोफेसरों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया •हरजोत बैंस ने नव पदोन्नत शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता को प्रेरित करने के लिए पूरी लगन के साथ नई भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया