भगवान महावीर सेवा संस्थान की महिला शाखा ने झुग्गी -झोपड़ी के बच्चों के साथ मनाई महावीर जयंती : नीलम जैन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 10 अप्रैल। भगवान महावीर सेवा संस्थान की महिला शाखा की ओर से चूड़पुर में लादियां रोड पर समागम कराया गया। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में यह कार्यक्रम रखा गया।

इस दौरान भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्व. जगत राम दर्शना जैन मेमोरियल विद्या मंदिर चूड़पुर में झुग्गी-झोपड़ी में पढ़ने वाले बच्चों व उनके परिवारों को लंगर-प्रसाद आदि वितरित किया। वहीं, अंकित-विदुषी जैन, कविता जैन परिवार की ओर से रैजल जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बच्चों को स्टेशनरी, फलों के पैकेट बांटे गए।

साथ ही जतिन मल्होत्रा के जन्मदिन पर प्रियंका पुरी मल्होत्रा, (बीएल मल्होत्रा डाईंग) और वंदिता जैन की ओर से कॉपियां, पेंसिल, कलर, दूध की बोतल, खाने की चीजें वितरित की गईं। इस मौके पर समाजसेविका मीना देवी ने बच्चों व उनके परिवारों की ओर से सभी दानकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही कहा कि भगवान महावीर स्वामी के जन्मदिवस पर ऐसा कार्य कर असली जैन होने का परिचय है।

महिला शाखा की डॉ.बबिता जैन व ऋचा जैन ने सबको बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन विश्व शांति के प्रणेता  भगवान महावीर स्वामी की के जन्म कल्याण का दिन है। पूरे विश्व में ऐसे ही सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर महिला शाखा चेयरपर्सन प्रदर्शन, अध्यक्ष नीलम जैन महामंत्री ऋचा जैन, भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, ज्योति आदि उपस्थित थे।

————

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी