Listen to this article
जीरकपुर 23 Feb : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ढकोली की ओर से महाशिवरात्रि का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से गया मनाया । इस पावन अवसर पर सेंटर प्रभारी हरविंदर दीदी ने शिवरात्रि का अध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए कहा की भोलानाथ परमात्मा शिव हमसे हमारे बुराइयों का दान चाहता है। जब हम अपने पुराने संस्कार बदलने का संकल्प करेंगे तभी परमात्मा की मदद भी हमें मिलती है। इस मौके पर सभी गणमान्य अथिति के साथ शिव ध्वज फैलाया गया तथा कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रवजलन से हुई और अंत मे सभी को मेडिटेशन कराया गया । इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथि उर्वा के प्रधान कुलभूषण राय शर्मा तथा केएल शर्मा संपैगल हाइट्स के प्रधान ने शुभकामनाएं दी।