महाराष्ट्र में महायुती व महाविकास आघाड़ी के घोषणा पत्रों में जनता के लिए वादों की बरसात !
महाराष्ट्र की चुनावी पिच पर दोनों पक्षों के शाब्दिक बाणों के बाउंसर के बीच 17 मांगों वाली चिट्ठी की पोलखोल,अब घोषणापत्रों की बोलाबोल -एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र
गोंदिया – वैश्विक स्तरपर भारत दुनियाँ का सबसे बड़ा एक ऐसा लोकतंत्र है,जहां करीब करीब वर्ष भर चुनावी महापर्व लगा रहता है, चाहे लोकसभा विधानसभा स्थानीय निकाय चुनाव हो या फिर उपचुनाव जिसमें भारी आर्थिक लागत के बीच आचार संहिता भी! कुल मिलाकर बोझ जनता पर ही पड़ता है, इसीलिए भारत सरकार को कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव एक भारत एक चुनाव को लागू करना समय की मांग है। अभी झारखंड में दो चरणों 13 व 20 तथा महाराष्ट्र में एक चरण 20 नवंबर 2024 को विधानसभा चुनाव है जिसमें झारखंड में 11 नवंबर 2024 को शाम चुनाव प्रचार थम गया है, परंतु महाराष्ट्र में चुनावी शाब्दिक बाणों की जंग बहुत तेजी से जोरदार तरीके से बढ़ती जा रही है।पीएम से लेकर प्रदेशों केसीएम व गृहमंत्री के धड़ाधड़ दौर चालू हैं। मेरी पूरी नज़र मीडिया के माध्यम से महाराष्ट्र चुनाव पर लगी हुई है। एक ओर जहां यूपी सीएम व पीएम के नारों, बाटोगे तो कटोगे एक है तो नेक हैं,नें डेरा जमाए हुए हैं, तो दूसरी ओर उलेमा संगठन द्वारा लिखी 17 मांगों वाली चिट्ठी ने भी खलबली मचा दी है, तो वहीं यूपी सीएम पर वस्त्रास्त्र के बांण चलाए जा रहे हैं,तो ऐसा लग रहा है,मानों पूरे भारत के शाब्दिक बांण महाराष्ट्र में छोड़े गए हैं। हर पार्टी क़े शीर्ष नेता महाराष्ट्र दौरे पर है, मानो महाराष्ट्र जीता तो विश्व जीतें।रविवार दिनांक 10 नवंबर 2024 का दिन जनता के ऊपर चुनावी वादों की बारिश का रहा, जिसपर दिन भर मेरी पूरी नज़र रही। महायुतीयांने भाजपा व महा आघाड़ी द्वारा घोषित चुनावी घोषणा पत्रों पर देर शाम से हो रही सोशल मीडिया व टीवी चैनलों पर डिबेट जो देररात तक होती रही, जिससे 17 मागों वाला चिट्ठी का मुद्दा दब गया और देररात तक मैं इस विषयपर रिसर्च कर यह आर्टिकल तैयार किया।चूँकि महाराष्ट्र में महायुती व महाआघाड़ी के घोषणा पत्रों में जनता के लिए वादों की बरसात की गई इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकलके माध्यमसे चर्चा करेंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर 2024-संकल्पपत्र बनाम महाराष्ट्रनामा।
साथियों बात अगर हम 10 नवंबर 2024 को महायुती (भाजपा) व महाविकास आघाड़ी द्वारा जारी घोषणा पत्रों की करें तो,एमवीए और सत्तारूढ़ महायुति ने रविवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने घोषणापत्र जारी कर दिए।घोषणापत्र सार्वजनिक किए जाने के समय दोनों गठबंधनों के दिग्गज नेता मौजूद रहे।महायुति का घोषणापत्र केंद्रीय गृह मंत्री ने जारी किया, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष ने गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में एमवीए घोषणापत्र जारी किया।दोनों घोषणापत्रों में महाराष्ट्र के समाज के विभिन्न वर्गों को शामिल करने की कोशिश की गई है।सत्तारूढ़ गठबंधन ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है,महायुति ने 2027 तक 50 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा भी किया है।इसके अलावा गठबंधन ने रिवॉल्विंग फंड में 1000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का वादा किया है।वहीं,एमवीए ने महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू करने का वादा किया है, जिसके तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इतना ही नहीं विपक्षी गठबंधन ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा का भी वादा किया है।महायुति ने राज्य के किसानों से 15 हजार रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा किया हैसत्तारूढ़ गठबंधन ने कृषि उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 20 प्रतिशत सब्सिडी देने का भी वादा किया है।इसने बिजली बिलों में कमी का भी वादा किया है।दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन ने समय पर अपना कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50 हज़ार रुपये देने का वादा किया है।महायुति ने10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये का वजीफा देने का वादा किया गया है। महायुति ने कहा है कि वह उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज आकांक्षा केंद्र बनाएगी।इसके अलावा महायुति ने राज्य में कौशल जनगणना कराने का भी वादा किया है।उधर, एमवीए ने राज्य के हर एक छात्र को 4000 रुपये वजीफा देने की घोषणा करके युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश की है।राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन ने कहा है कि वह विवेकानंद युवा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करेगी और युवाओं के लिए वार्षिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करेगी।महायुति ने कहा है कि वह वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आधार एनेबल सर्विस नीति शुरू करेगी, साथ ही उनके लिए डेडिकेटेड आउट-पेशेंट विभाग भी चलाएगी,वहीं, एमवीए ने राज्य में 25 लाख रुपये की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम शुरू करने का वादा किया है।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह योजना राजस्थान के पूर्व सीएम द्वारा अपने राज्य में शुरू की गई योजना के समान होगी।गठबंधन ने मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराने का भी वादा किया।महायुति ने कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली पेंशन को 21,500 रुपये से बढ़ाकर 82,100 रुपये करेगी, जबकि एमवीए ने बुजुर्गों को पेंशन के मामले को विशेष रूप से संबोधित नहीं किया है।सत्तारूढ़ गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में जाति जनगणना का उल्लेख नहीं किया है और न ही इसके बारे में कोई वादा किया है, हालांकि, महायुति ने कहा है कि वह एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लोगों को 15 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कर्ज देगी।वहीं, एमवीए ने घोषणा की है कि अगर वह सत्ता में आती है, तो वह राज्य में जाति जनगणना कराएगी और आरक्षण पर 50प्रतिशत की सीमा भी हटा देगी।
साथियों बात अगर हम भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणाओं की करें तोबीजेपी के घोषणा पत्र की मुख्य बातें (1) लाडली बहनों को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा 25000 महिलाओं को पुलिस बल में शामिल किया जाएगा(2) किसानों की कर्जमाफी दी जाएगी (3) हर गरीब को भोजन और आश्रय दिया जाएगा (4) वृद्धावस्था पेंशन धारकों को 2100 रुपये दिए जाएंगे (5) महाराष्ट्र के सभी परिवारों को बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर रखी जाएंगी (6) आने वाले समय में 25 लाख रोजगार सृजन और 10 लाख विद्यार्थियों को प्रति माह 10,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा (7) राज्य के ग्रामीण इलाकों के 45,000 गांवों में पंधान स्टेशन स्थापित किए जाएंगे (8) वित्तीय सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ी और आशा सेवकों को प्रति माह 15,000 रुपये का वेतन और बीमा कवर प्रदान किया जाएगा (9) बिजली बिलों में 30% की कमी कर सौर और नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर दिया जाएगा (10) सरकार बनने के 100 दिन के अंदर विजन महाराष्ट्र@2029 पेश किया जाएगा (12) महाराष्ट्र को प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और नवाचार के मामले में वैश्विक केंद्र बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे (13) व्यापक गतिविधियों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।(14) वर्ष 2027 तक महाराष्ट्र में 50 लाख लखपति दीदी तैयार की जाएगी (15) अक्षय अन्न योजना के तहत निम्न आय वर्ग के परिवारों को हर महीने मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें चावल, ज्वार, मूंगफली का तेल, नमक, चीनी, हल्दी, सरसों, जीरा और लाल मिर्च पाउडर शामिल होगा (16)सभी सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स और एआई सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए मराठी- अटल टिंकरिंग लैब्स योजना शुरू की जाएगी (17) उद्योग की जरूरतों के अनुसार कौशल की कमी का विश्लेषण करने और उसके आधार पर उपलब्ध कुशल जनशक्ति प्रदान करने और आवश्यकतानुसार नई कुशल जनशक्ति की योजना बनाने के लिए महाराष्ट्र में एक कौशल जनगणना आयोजित की जाएगी (18) महाराष्ट्र के हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज आकांक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसके माध्यम से 10 लाख नए उद्यमी तैयार किए जाएंगे (19) अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को व्यवसाय वृद्धि के लिए 115 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा (20) ओबीसी, एसईबीसी ईडब्ल्यूएस, एनटी, वीजेएनटी के योग्य छात्रों को ट्यूशन शुल्क और परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी (21)18 से 35 वर्ष के युवाओं की वार्षिक स्वास्थ्य जांच के लिए स्वामी विवेकानंद युवा आरोग्य आरोग्य कार्ड (वुथ हेल्थ कार्ड) (22) लॉन्च किया जाएगा और नशा मुक्त महाराष्ट्र के लिए स्थायी योजना लागू की जाएगी (23) वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता’ सिद्धांत को अपनाया जाएगा (24) जबरन और धोखाधड़ी से धर्मांतरण कराने के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा (25) बाघ, तेंदुआ, हाथी, गैंडा, जंगली सूअर और बंदर जैसे जंगली जानवरों से होने वाली जान-माल की हानि को रोकने के लिए एआई तकनीक और ड्रोन का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाएगा।
अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर 2024-संकल्प पत्र बनाम महाराष्ट्रनामा।महाराष्ट्र में महायुती व महाविकास आघाड़ी के घोषणा पत्रों में जनता के लिए वादों की बरसात!महाराष्ट्र की चुनावी पिच पर दोनों पक्षों के शाब्दिक बाणों के बाउंसर के बीच 17मांगों वाली चिट्ठी की पोलखोलअब घोषणापत्रों की बोलाबोल।
*-संकलनकर्ता लेखक – क़र विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार अंतरराष्ट्रीय लेखक चिंतक कवि संगीत माध्यमा सीए(एटीसी) एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र*