भोपाल 9 मई : बुंदेलखंड तथा देश में हिंदुत्व की रक्षा तथा स्वराज की स्थापना के नायक महाराजा छत्रसाल जयंती का आयोजन दिनांक 09 मई गुरुवार को सुबह 8:30 बजे छत्रसाल नगर फेस 2 में आयोजित करने हेतु बुंदेलखंड एकता मंच की बैठक आज छत्रसाल नगर फेस टू में संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया की महाराजा छत्रसाल जयंती मनाई जाएगी जिसमें एक रैली का आयोजन किया जाएगा तथा सुबह 8:30 बजे महाराजा छत्रसाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा बैठक में सभी बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे निवासियों को छत्रसाल फेस टू में उपस्थित होने हेतु आव्हान किया गया ताकि बुंदेलखंड तथा देश में हिंदुत्व की रक्षा तथा स्वराज की स्थापना के नायक को नमन किया जाए।बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येंद्र साहू ने बताया कि महाराजा छत्रसाल की मूर्ति का अनावरण छत्र साल नगर फेस ~2 में किया गया था महाराजा छत्रसाल जयंती पर मूर्ति पर पूजा अर्चना की जाएगी एवं एक रैली निकाली जाएगी जिसमें बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे सभी परिवारों बिजनेस व्यापार जॉब नौकरी करने वाले एवं यहां रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं से अपील करते हैं कि 9 मई को सुबह 8:30 बजे छत्रसाल नगर राम मंदिर में सभी एकत्रित होकर महाराज छत्रसाल की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाएं। आज़ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 9/5/2024 दिन गुरुवार सुबह 8: 30बजे राम मंदिर फेस 2 में एकत्रित होकर शोभायात्रा निकाली जाएगी यह शोभायत्रा महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा पर समापन किया जाएगा। वहा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की जाएगी। इसके उपरांत सभ्रांत नागरिकों के द्वारा महाराजा छत्रसाल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जायेगा। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि ग्रीष्म ऋतु में विजय दुबे द्वारा शीतल पेय वितरण किया जाएगा। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जेके रोड को महाराजा छत्रसाल रोड करने हेतू महापौर को ज्ञापन देने हेतू एक कमेटी गठित कर ज्ञापन दिया जायेगा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाराजा छत्रसाल जी की मूर्ति सभी बुंदेलखंडवासी अपने अपने घर पर रखे ताकि आने वाली पीढ़ी को संस्कार और उनके चरित्र को बताया जा सके।इस अवसर पर बैठक में डा के पी सिंह बुंदेला,अविनाश सिंह,विजय दुबे, प्रदीप सिंह अध्यक्ष छत्रसाल नगर, पी एस बुंदेला, एस एन शर्मा, आर एस विश्वकर्मा , अजय सिंह,जी एल यादव , पी एस प्रमाण,जयदेव शर्मा , ओपी श्रीवास्तव,संतोष सिंह राजपूत, ओम बाबू मिश्रा रजनीश सोनी , केहर सिंह बुंदेला , जितेन्द्र साहू,डॉक्टर अनुसुप्रिया अवस्थी,सत्येंद्र साहू ,हेमंत तेलंग, हर्ष लटोरिया,प्रिया ठाकुर ,एश के खरे ,दर्शन सिंह परमार हरेंद्र सिंह परमार, एस एन सिंह चौहान, ज्ञानेंद्र मदारिया, आर एस बुंदेला, कमल सिंह बुनेला, दशरथ सिंह बुंदेला, प्रतिपाल सिंह बुंदेला, भरत सिंह बुंदेला,के के चतुर्वेदी सहित बुन्देलखण्ड एकता मंच के सदस्यों की उपस्थिति रही।