महाराजा अग्रसेन सेवा संघ ने मनाई अग्रसेन जयन्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 03 Oct  : महाराजा अग्रसेन सेवा संघ ने अग्रसेन जयन्ती प्रधान अश्वनी गर्ग की अध्यक्षता में मनाई। उनके द्वारा आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर धर्मशाला में किया। सभी सदस्यों ने जोत जलाकर, व फूल अर्पित कर महाराजा अग्रसेन जी को नमन किया।महाराजा अग्रसेन जी की जय के जयघोष सबने प्रसन्न्ता व्यक्त की।प्रधान अश्वनी गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया के महाराजा अग्रसेन जी द्वापर युग में पैदा हुए और उन्होंने दो युग द्वापर युग तथा कलियुग देखे। वो सूर्य वंशी थे और भगवान राम की पीढ़ी में जिन्होंने महाभारत का युद्ध 14 साल की उम्र में अपने पिता वल्लमसेन के साथ पांडवो के पक्ष मे लड़ा।उन्होंने एक रुपया और एक ईंट देने का सिद्धान्त जिससे उनके राज्य में आकर बसने वाला अपना घर बना सके व आपका व्यवसाय चला सके। उन्होंने अग्रोहा में 108 वर्ष तक राज किया व पशु हिंसा का विरोध किया। उनके राज्य में कोई भी दुःखी नहीं था।इस मौके पर प्रेसिडेंट अश्वनी गर्ग,अजीत सिंगला, सीए दीपक मित्तल,अमन गुप्ता,अशोक सिंघानिया,केएस गुप्ता,विनय गुप्ता,चेतन गुप्ता,राकेश बंसल,पंडित राजन डूबे,दिनेश अग्रवाल,वरुण बांसल,रोशन कांत शर्मा,तेजिंदर बंसल आदि उपस्थित रहे।