अशोक भारती
लुधियाना 14 March : महाराजा अग्रसेन मित्र मंडल जिला लुधियाना की विशेष बैठक जिला प्रधान संजीव सिंघल ब राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में लुधियाना में रखी गई बैठक में विशेष तौर पर मंडल की महिला सदस्यों के साथ लुधियाना के अगर बंधुओ ने परिवार सहित बैठक में हिस्सा लिया। प्रधान संजीव सिंघल ने बताया की मीटिंग का उद्देश्य युवा अग्रवाल पीढ़ी को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।इस अवसर पर संदीप मित्तल, विशाल गर्ग ब संजीव गुप्ता ने अपने सुंदर सुन्दर गीतों से सभी का मनोरंजन किया।राजेश अग्रवाल ने सभी साथियों को एकजुट होने की अपील की और सभी अगरबंधुओ का धन्यवाद किया। मीटिंग में राजेश अग्रवाल, संजीव गुप्ता, कपिल किंगडम,अश्वनी गोयल,अशोक भारती, प्रमोद अग्रवाल,अरुण गुप्ता,पूनम गुप्ता,अनु भारती,नमता अग्रवाल, राजीव मित्तल,सुनील अग्रवाल, सुरिंदर गर्ग, डॉक्टर राकेश सिंगला,आशीष गुप्ता,शिवांश गुप्ता ब संदीप मित्तल,बलराम गर्ग,विशाल गर्ग,दिनेश अग्रवाल ब अशोक गर्ग नीरज गुप्ता इत्यादि ने भाग लिया।