अगले वर्ष महाराजा अग्रसेन भवन का निर्माण मुकम्मल हो जाएगा : राज गोयल,प्रकाश चंद गर्ग
मुकेश घई
मंडी गोबिंदगढ़,26 मार्च: युवा अग्रवाल सभा एवं महाराजा अग्रसेन वैल्फेयर सोसायटी मंडी गोबिंदगढ़ द्वारा कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की असीम कृपा एवं महाराजा अग्रसेन जी के आशीर्वाद से बीती रात्रि होली मिलन उत्सव भारतम वल्र्ड स्कूल नजदीक मैक डोनॉलड में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति अशोक अग्रवाल (एम.डी भवानी कास्टििंगस प्राइवेट लिमटेड मंडी गोबिंदगढ़) ने ज्योति प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जबकि नगर कौंसल के प्रधान हरप्रीत सिंह प्रिस,विधायक गैरी बडिंग के भाई मनी बडिंग़ एवं खत्री सभा के अध्यक्ष डा.मनमोहन कौशल विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सोसायटी के प्रधान राज कुमार गोयल एवं युवा अग्रवाल सभा के प्रधान सजन गोयल ने अपनी टीम के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस उत्सव में अग्रवाल समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने सभी को अपने ही रंग में रंग लिया और सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। जिन्हें सभा द्वारा सन्मानित किया गया। इस अवसर पर किंग म्यूजिकल इवेंट पटियाला की टीम ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी सदस्यों का दिल जीत लिया। मंच संचालन सुरेश गुप्ता ने किया । महाराजा अग्रसेन वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष राज गोयल ने इस होली महोत्सव पर सभी को बधाई देते हुए सभी अग्रवाल बन्धुओं का अभिनंदन किया। और कहा कि अगले माह 13 अप्रैल 2024 को महाराज अग्रसेन भवन एवं धर्मशाला का उद्घाटन कर दिया जाएगा। जो सभी के सहयोग से ही संभव हो सकेगा। जबकि युवा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सजन गोयल ने सभी सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया । इस मौके युवा अग्रवाल सभा के चेयरमैन विनोद गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश जिंदल, विनोद कुमार, प्रैस सचिव अजय गोयल, सचिव संदीप गोयल, पी आर ओ संजय गर्ग, सह पी आर ओ शिवम बंसल, सयुक्त कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, मनोज गर्ग, विवेक सिंगला, राकेश जिंदल, ऋषि राज गोयल, हर्ष गर्ग, सुरेश गुप्ता, कमल सिंगला,जुगल किशोर, राकेश सिंगला, राजेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, नरेश जैन, मोहिंदर पाल, श्री निवास गोयल, महेश गोयल, अशोक गोयल, राजेश गोयल, राकेश कुमार, मनीष मित्तल, सुनील मित्तल, शरण दास मित्तल, रमन बंसल, सुरेश गुप्ता, रवि गोयल, सुरिंदर गर्ग, ललित गर्ग,संचित सिंगला,गोपाल कृष्ण बांसल, पंकज जैन,अनिल गोयल, वरुण जिंदल, अशोक सिंगला, राकेश गोयल, दीपक बंसल, संजीव बंसल, संदीप जिंदल, रजिंदर बंसल, गौतम गोयल, जे के जिंदल, राधेश्याम गोयल, अंकुर जिंदल व अग्रवाल परिवार के कई गणमान्य सदस्य व महिलाएं,बच्चे मौजूद रहे ।
कैप्शन : भारतम वल्र्ड स्कूल में होली मिलन समारोह का शुभारंभ करते मुख्यातिथि अशोक अग्रवाल व सोसायटी प्रधान राज गोयल, मुख्यातिथि का स्वागत एवं संबोधित करते राज गोयल,सजन गोयल व बच्चों को सम्मानित करने तथा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का दृश्य।