watch-tv

कंजक पूजन के साथ होगा अखंड महायज्ञ का शुभारंभ : महंत प्रवीण चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल सहित गणमान्यों को दिया आखंड महायज्ञ का निमंत्रण

 

लुधियाना 24 Jan  । मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में 225 घंटे के अखंड महायज्ञ आयोजन मां बगलामुखी धाम प्रमुख महंत प्रवीण चौधरी जी के सानिध्य में हो रहा है । 30 जनवरी से 8 फरवरी तक के बीच आयोजित होने वाले अखंड महायज्ञ का संदेश देश के कौने-कौने में निमंत्रणो के माध्यम से धाम के सेवक पहुंचा रहे है । इसी कड़ी के तहत धाम के सेवकों जतिन सूद,संदीप सूद,साहिल अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल,एसडीएम पूर्वी जसलीन कौर भुल्लर,दीपक इंटरनैशनल के विनोद शर्मा व अन्य गणमान्यों को अखंड महायज्ञ का निमंत्रण दिया । कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह परिवार सहित अखंड महायज्ञ में भाग लेगें । अखंड महायज्ञ के शुभारंभ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महंत प्रवीण चौधरी जी ने कहा कि शंखनाद का बीच सैकड़ों छोटी छोटी कंजको के पूजन से अखंड महायज्ञ का शुभारंभ होगा । इसके साथ साथ अखंड महायज्ञ के दौरान संत समाज विशेषतौर पर अपना आर्शीवाद देगा । धाम के मुख्य सेवक मनजीत छतवाल ने कहा कि अखंड महायज्ञ के लिए पंडाल की तैयारियां शुरू हो गई है ।

 

 

पंडाल को भव्य रूप से मां बगलामुखी को अति प्रिय पीले रंग से सजाया जा रहा है । सेवक सुनील महाजन, रमन घई व जितेन्द्र सूद ने बताया कि अखंड महायज्ञ के दौरान धर्म के प्रचार प्रसार के साथ साथ सेवा के संकल्प के तहत खूनदान कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें धाम के सैकड़ों सेवक व मां बगलामुखी के अनन्य भक्त खूनदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाएगे ।

Leave a Comment