watch-tv

महामंगलकारी संक्राति समारोह संपन्न, पोषदशमी की अराधना पर होगा तीन दिवसीय महोत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 अक्टूबर। श्री आत्मानंद जैन सभा एवं श्री आत्मानंद जैन महासमिति के तत्वावधान में तथा शांतिदूत गच्छाधिपति जैनाचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहिब की आज्ञानुवर्ती सरलमना साध्वी श्री चंद्रयशा श्री जी महाराज एवं प्रवचनदक्षा साध्वी श्री पुनीतयशा श्री जी महाराज की पावन निश्र में श्री आत्म वल्लभ जैन उपाश्रय पुराना बाजार में शिरोमणि श्री संघ आध्यात्मिक चातुर्मास तहत वीरवार को महामंगलकारी संक्राति समारोह करवाया गया। पावनकारी निश्रा सरलमया साध्वी चंद्रयशा महाराज, प्रवचनदक्षा साध्वी पुनीतयशा महाराज ने मंगलकारी संक्राति का नाम सुनाया। आसेज सूदी पूर्णिमा पर समारोह में लाभार्थी परिवार लाला शांतिप्रकाश, मुकेश जैन, चंद्रमणी जैन, नाम्या जैन, फरेश जैन जैन आर्मी स्टोर ने लिया। इस सत्संग से संक्राति का श्रवण, परमात्मा का स्मरण हुआ। श्री आत्मानंद जैन महासमिति एवं श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष गुलशन जैन गिरनार ने बताया कि सभा के सदस्यों ने साध्वी महाराज को श्री पाश्र्वनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा के कल्याणक मनाने के लिए निमंत्रण दिया। यह समारोह 25 दिसंबर को पोषदशमी की अराधना पर मनाया जा रहा है। इस दौरान सभा की ओर से तीन दिवसीय 24, 25 व 26 दिसंबर महोत्सव होगा। अध्यक्ष गुलशन जैन गिरनार ने बताया कि चातुर्मास पूर्णाहूति पर चातुर्मास परिवर्तन के लिए कार्तिक सूदी पूर्णिमा 15 नवंबर को देपेंद्र जैन महावीर आर्मी ने अपने निवास स्थान पर करने के लिए साध्वी महाराज को निमंत्रण दिया। इस मौके पर शांति प्रकाश, त्रिशला देवी जैन के वंशज देवेंद्र जैन, सतावन जैन, प्रकाशाल जैन महावीर आर्मी स्टोर के निमंत्रण को साध्वी महाराज ने स्वीकार कर लिया है।

Leave a Comment