फाइनेंसर हेमंत सूद, प्रोपर्टी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के यहां भी लुधियाना में ईडी की जांच
जालंधर, लुधियाना 7 अक्टूबर। जालंधर में सोमवार सुबह महादेव एप के मालिक चंदर अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की टीम ने रेड की। इधर, इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना में भी ईडी की टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। यहां नामी फाइनेंसर हेमंत सूद के सराभा नगर, आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के चंडीगढ़ रोड पर हैम्पटन होम्स तो नामी प्रोपर्टी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के जनपथ एस्टेट स्थित निवास पर ईडी की टीमें जांच करने पहुंचीं।
इसे लेकर इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट यानि ईडी की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। साथ ही फाइनेंसर सूद और सांसद अरोड़ा के यहां मौजूद ईडी की टीमों ने उनके निवास पर मौजूद किसी भी शख्स से मीडिया को संपर्क कर पाने का मौका नहीं दिया। इसी मंशा से दोनों जगह निवास के बाहर पंजाब पुलिस को तैनात रखा गया। ऐसे में ईडी की रेड को लेकर तरह-तरह कयास लगाए जा रहे हैं।
अरोड़ा ने खुद जानकारी दी :
इसी बीच सांसद अरोडा ने X पर पोस्ट के जरिए बताया कि मैं एक इज्जतदार नागरिक हूं। तलाशी क्यों ली जा रही है, इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता। मैं विश्वास दिलाता हूं कि एजेंसीज के साथ जांच में पूरा सहयोग करूंगा। उनके हर सवाल का जवाब भी दूंगा। जाहिर तौर पर यह माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सांसद होने के कारण ही ईडी ने नामी उद्यमी संजीव अरोड़ा को टारगेट किया होगा। दरअसल लुधियाना व पंजाब से जुड़े तमाम जनहित के मुद्दों पर वह सांसद बनने के बाद से लगातार सक्रिय हैं।
सांसद के ईडी पहुंचने से भड़के सिसोदिया :
सांसद अरोड़ा के यहां लुधियाना में ईडी की टीम पहुंचने का असर सीधे दिल्ली तक दिखा। सीनियर आप नेता व दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पोस्ट डालकर केंद्र सरकार को रेड का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा कि आज फिर मोदी जी ने अपने ‘तोते-मैना’ को खुला छोड़ दिया। सुबह से आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले रेड कर रहे हैं। पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर ली, मेरे घर और संजय सिंह, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर ली, कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। पूरी शिद्दत से मोदी जी की एजेंसियां लगी हैं, एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जाएंगे, लेकिन कोशिश कितनी भी कर लें, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे।
लुधियाना @ ईडी रेड :
ईडी की रेड लगातार लुधियाना में होने की वजह से अब आम लोग सियासी नजरिए से भी चर्चाएं करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी किसके इशारे पर काम करती हैं, यह तो जगजाहिर है। ईडी द्वारा गिरफ्तार पूर्व मत्री भारत भूषण आशु के बाद नामी कोलोनाइजर विकास पासी के यहां तीन दिन पहले ईडी की रेड हुई। अब फाइनेंसर हेमंत सूद, प्रोपर्टी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के अलावा आप सांसद संजीव अरोड़ा के यहां ईडी की टीमें जांच करने पहुंच गई। लोग मान रहे हैं कि उद्यमी संजीव अरोड़ा का अक्स भले ही साफ-सुथरा हो, लेकिन वह आप के सांसद हैं। जाहिर है कि उनको सियासी नजरिए से टारगेट किया गया हो तो कोई ताज्जुब नहीं।
————