दो ट्रकों से बना विशालकाय ट्रेलर अक्तूबर, 2023 में गुजरात से बॉयलर का हिस्सा लेकर चला, पानीपत रिफाइनरी पहुंचेगा
हरियाणा 30 अक्टूबर। एक दिलचस्प और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। हरियाणा में एक-दो नहीं, पूरे 400 टायर वाले ‘महा-ट्रक’ पहुंचा है। जो कई शहरों से गुजरते हुए बुधवार को नरवाना के करीब पहुंचा।
गौरतलब है कि राह गुजरते लोग कुछ देर तक रुककर इस ट्रक को देखने लगते हैं। दरअसल 400 टायर वाले ये दो ट्रक हैं, जो लगातार एक साल से सफर पर हैं। ये अक्तूबर, 2023 को गुजरात के कांडला बंदरगाह से बॉयलर का हिस्सा लेकर चले थे और इनको हरियाणा स्थित पानीपत रिफाइनरी में पहुंचना है। ये लगभग 1350 किलोमीटर का सफर तय करके करीब दो महीने में वहां पहुंचेंगे।
ट्रक पर लदे बायलर गुजरात के सूरत में बनाए गए, जो समुद्रमार्ग से कांडला बंदरगाह लाए गए थे। बाद में इन्हें 2 बड़े 400-400 टायर वाले ट्रेलरों में लोड कर सड़क मार्ग से पानीपत पहुंचाया जाना है। बॉयलर समेत इसका वजन 800 टन है। समतल रास्ते की बजाए कोई पुल या चढ़ाई वाले रास्ते पर इसमें 4-5 पुलर लगाए जाते हैं। इसमें लगभग 1500 से 2 हजार घोड़ों की ताकत लगती है।
बताते हैं कि लगभग 13 से 14 महीने में यह महा-ट्रक गंतव्य तक पहुंचेगा। जहां से ये ट्रक गुजरते हैं, वहां 15-20 किमी तक सड़क खाली करा दी जाती है। ऊपर से गुजरते बिजली की तार सहित अन्य अवरोध दूर किए जाते हैं। एक स्पेशल सैकड़ों लोगों की टीम साथ चल रही है, जो इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी लेती है। यह ट्रेलर एक दिन में 15-20 किमी का सफर तय करता है। अभी तक के सफर में इसके 200 टायर फट चुके हैं।
तीन अस्थाई पुल बनाए :
नरवाना-सिरसा रोड पर बुधवार को इस विशालकाय ट्रक के गुजरने से पहले एक अस्थायी पुल बनाया गया। इसी तरह रास्ते में दो और पुल भी तैयार किए गए हैं, जो राष्ट्रीय राजमार्ग के पुल के ही समानांतर पुल बने हैं।
———–