गीत-संगीत आत्मा को स्फूर्ति देता है और मन को प्रसन्नता देता है – दर्शन लाल गोयल
भगवान दास गुप्ता
पटियाला 10 दिसंबर : “मन को छू लेने वाले गीत, संगीत और प्यारे छोटे बच्चों के मन को प्रसन्न करने वाले सुंदर नृत्य हमें जीवन में कुछ समय के लिए खुश कर देते हैं।” ये विचार कलां प्रेमी दर्शन लाल गोयल ने भाषा विभाग में मां वीरा देवी म्यूजिकल एवं कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ सोसायटी के आयोजकों द्वारा मूल मंत्र व शमा रोशन कर किया गया।
प्रबंधन समिति के सदस्य दर्शन लाल गोयल अध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास गुप्ता संरक्षक, शाम लाल भारद्वाज उपाध्यक्ष, परमजीत कौर महासचिव, संगीत निर्देशक नरिंदर अरोड़ा, भूपिंदर सिंह पीआरओ, मनजीत कौर कैशियर, एलआर गुप्ता, सुरिंदर शरमन, विजय खुराना, रूबी कपूर, सीमा पाठक, सुनील गर्ग, शलिंदर पाल धीमान, ज्ञान सिंह, अश्विनी गोयल ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। निभाया ने कोराके संगीत पर आधारित गीत, ग़ज़ल और विभिन्न फिल्मी और गैर-फिल्मी एकल और युगल गीतों की खूबसूरत शैली में प्रस्तुति दी। इस मौके पर शौकिया गायक गुरनाम सिंह, आशीष भारद्वाज, अनुसुइया गुप्ता, भारती शरमन, रमेश कुमार, संजय दर्दी चोपड़ा, संजीव चोपड़ा और सुनील कुमार ने अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया. छोटे-छोटे बच्चों ने पंजाबी गानों पर डांस कर कार्यक्रम को और भी खुशनुमा बना दिया।
एंकर परमजीत कौर ने मंच सचिव की भूमिका बखूबी निभाई और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
फोटो कैप्शन: संस्कृतिक कार्यक्रम की विभिन्न झलकियां।