Listen to this article
लुधियाना 11 अप्रैल : विंटर परिधानों की आगामी बुकिंग के लिए लुधियाना वूलन मैन्युफैक्चरिंग एसो की विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान दर्शन डाबर , महासचिव संदीप धीर, अजय टक्कर, सूरज सिंह ओस्टर, मानव सरीन, अश्विनी विज , अशोक सामां सहित असंख्य शामिल हुए ! मीटिंग में आगामी विंटर बुकिंग को लेकर विशेष पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया ! प्रधान दर्शन डाबर , महासचिव संदीप धीर ने बताया की
एलडब्लुएमए 2024 बुकिंग फेयर 7 से 9 जुलाई होटल हयात लुधियाना में आयोजित होगा , जिसके लिए 6 जुलाई को कमरों की अलाटमेंट की जाएगी ! अजय टक्कर, सूरज सिंह ओस्टर, मानव सरीन, अश्विनी विज ने बताया की बुकिंग फेयर के लिए देश भर से ग्राहकों को निमंत्रण भेजा जाएगा ! उन्होंने उम्मीद की इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार ज्यादा विजिटर आएँगे!