Listen to this article
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कंपनी के डायरेक्टर को सम्मानित किया
लुधियाना 18 फरवरी। नई दिल्ली में 54वें ईईपीसी इंडिया अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लुधियाना की टिपसन साइकिल्स प्राइवेट लिमिटेड को परफार्मर अवॉर्ड के लिए चुना गया।
दिल्ली के होटल ली-मेरिडियन में इस समारोह में केंद्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री जितिन प्रसाद बतौर खास मेहमान मौजूद थे। उन्होंने ही टिपसन साइकिल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जतिन पाहवा को इस विशेष सम्मान से नवाजा। यहां काबिलेजिक्र है कि कंपनी का इस अवार्ड के लिए चयन मीडियम एंटरप्राइजेज में साइकिल पार्ट्स के मामले में टॉप परफॉर्मर के तौर पर किया गया।
——