Listen to this article
लुधियाना/यूटर्न/6 जुलाई। महानगर के नामी मीडिया मैनेजर दीपक गोयल का परिवार खुशी से झूम रहा है। दरअसल उनके बेटे मधुर गोयल ने सीए यानि चार्टेड अकाउंटेंट में जिले में पहली पोजीशन हासिल की है। दीपक की स्कूलिंग डीएवी स्कूल से हुई और उसके बाद आर्य कॉलेज में सीए बैच ज्वाइन किया था।