लुधियाना का ‘प्रशांत किशोर’ मिला इस विधानसभा उप चुनाव में

लुधियाना का ‘प्रशांत किशोर’ मिला इस विधानसभा उप चुनाव में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सर्वे कंपनी प्युपल इन साइट के ओपनियन-एग्जिट पोल सही साबित हुए, यू-टर्न टाइम भी इस पर लगाई थी ‘मोहर’

लुधियाना, 23 जून। आमतौर पर लोकसभा या विधानसभा चुनावों में किसी भी सर्वे कंपनी को हारने वाली पार्टियां निशाने पर रखती है। ऐसा ही कुछ पंजाब की हॉट-सीट कहलाने वाले लुधियाना वैस्ट हल्के के उप-चुनाव में भी देखने को मिला। सर्वे कंपनी प्युपल इन साइट के मैनेजिंग- डायरेक्टर संदीप गुप्ता के ओपनियन-एग्जिट पोल सही साबित हुए। हालांकि उनके सर्वे को निशाने पर रखते हुए बौखलाए उम्मीदवारों ने खूब शोर-शराबा किया था, जो इस उप चुनाव में हारने के बाद अब इस मामले में चुप्पी साध चुके हैं।

यहां काबिलेजिक्र है कि इस सर्वे कंपनी के डायरेक्टर संदीप गुप्ता और निखिल गुप्ता औद्योगिक नगरी लुधियाना के ही रहने वाले हैं। जो पहले पंजाब में ही जालंधर कैंट के उप चुनाव के अलावा पिछले हरियाणा के विधासभा इलैक्शन को लेकर भी सर्वे कर चुके थे। जो कमोबेश बिल्कुल सटीक साबित हुए थे। इनके सर्वे पर सवालिया निशान लगाने वाले एक प्रमुख पार्टी के उम्मीदवार चुनाव में अपनी बुरी तरह हुई हार के बाद चुप्पी साधे बैठे हैं।

चर्चाओं पर भरोसा करें तो कभी गुप्ता-टीम ने सबसे पहले लुधियाना वैस्ट से उप चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसी उम्मीदवार आशु के साथ भी ‘राजनीतिक-सहयोग’ किया था। बताते हैं कि सूबे के मंत्री रहे आशु के साथ संदीप गुप्ता ने अपने पॉल्टिकल-सर्वे की शुरुआत कर खास पहचान बनाई थीं।