watch-tv

लुधियाना का नामी लड्डू पतंग वाला पटियाला में कातिल डोर बेचते गिरफ्तार, स्टोर करके रखे 600 गट्टू बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 3 फरवरी। लुधियाना के नामी पतंग विक्रेता लड्‌डू पतंग वाले को पटियाला की पुलिस ने चाइना डोर बेचते हुए गिरफ्तार किया है। दुकानदार जॉनी ने पटियाला एनआईएस के नजदीक चाइनीस डोर स्टोर किए हुए थे, जहां से 600 गट्टू पुलिस ने रिकवर किए हैं। ‌एसएसपी पटियाला डॉ. नानक सिंह ने बताया कि इस आरोपी के एक कर्मचारी अमन जोत को कोतवाली पटियाला पुलिस ने 1 फरवरी को अरेस्ट किया था। जिसके बाद पूछताछ करते हुए लड्डू पतंग वाले जॉनी को भी अरेस्ट कर लिया है। अमन जोत पटियाला के तोपखाना इलाके का रहने वाला है, जो यहां पर चीनी डोर की सप्लाई को हैंडल करता था।

डोर की चपेट में आने से व्यक्ति हुआ था घायल

इन लोगों के द्वारा बेची गई चीनी डोर की चपेट में आने के बाद 27 जनवरी को शीश महल कॉलोनी के नजदीक रहने वाला गुरिंदर सिंह घायल हो गया था। गुरिंदर सिंह को 25 टांके लगाने पड़े थे। इस घटना के बाद कोतवाली पटियाला पुलिस की टीम एसपी सिटी और डीएसपी सिटी 1 की निगरानी में जांच कर रही थी। ‌इन दोनों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

पूरे राज्य में बेच रहा चाइना डोर
चर्चा है कि लड्‌डू पतंग वाले की और से पहले लुधियाना में धड़ल्ले से चाइना डोर बेची गई। पुलिस द्वारा कई बार उसके ठिकानों पर रेड की गई। जिसके बाद लड्‌डू ने पूरे पंजाब में अपनी डोर का कारोबार शुरु कर दिया। इसी का नतीजा रहा कि उसे पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment