watch-tv

लुधियाना की बेटी ने विदेश में किया नाम रोशन, इंग्लैंड में बनीं डिप्टी मेयर, 30 साल से जीत रही काउंसिल चुनाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जगराओं 22 मई। लुधियाना के निवासियों द्वारा अलग अलग देशों में जाकर शहर का झड़ा फहराया जा रहा है। वहीं अब जिले की बेटी द्वारा विदेश में लुधियाना का नाम रोशन किया गया है। दरअसल, जगराओं के गांव अखाड़ा की बेटी मैंडी बराड़ इंग्लैंड में डिप्टी मेयर नियुक्त की गई है। जिससे मैंडी के परिवार व शहरवासियों में खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि मैंडी लगातार 30 वर्षों से इंग्लैंड की राजनीतिक पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक से बोरोकाउंसिल का चुनाव जीतती आ रही हैं। इस बार उन्हें विंडसर के रॉयल ब्रॉट शहर में डिप्टी मेयर का पद दिया गया है।

शादी के बाद चली गई थी इंग्लैंड
अजीत सिंह अखाड़ा ने बताया कि हाल ही में नियुक्त डिप्टी मेयर महिंदर कौर बराड़ उर्फ मैंडी बराड़ की शादी गांव राजेआना मोगा में हरविपनजीत सिंह से हुई थी और फिर वह इंग्लैंड चले गए थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले 30 साल से इंग्लैंड के शहर मेडेनहेड में चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार जीतते आ रहे हैं। पार्टी के प्रति समर्पण और लगातार जीत को देखते हुए मैंडी बराड को उक्त राजनीतिक दल लिबरल डेमोक्रेटिक ने डिप्टी मेयर का पद दिया है। इस मौके पर मैंडी बराड़ ने कहा कि उन्हें जो यह पद दिया गया है, उसे वह पूरी लगन से निभाएंगी और हमेशा जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगी।

Leave a Comment