watch-tv

20 जनवरी को लुधियाना को मिलेगी पहली महिला मेयर 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 Jan : आखिरकार कारोबारी शहर को 20 जनवरी को अपनी पहली महिला मेयर मिल जाएगी नगर निगम की ओर से इसको लेकर तैयारियां भी शुरु कर दी गई है और इसके लिए गुरु नानक भवन में कार्यक्रम रख लिया गया है और कौंसलर्स को निमंत्रण भेजने शुरु कर दिए हैं। गौरतलब है कि मरहूम विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की आत्मिक शांति को सहज पाठ 19 जनवरी को रखा गया है जहाँ पार्टी सुप्रीमों केजरीवाल और सीएम मान के आने की संभावनाए है इसी दौरान लगे हाथों नए मेयर का चयन व कौंसलर्स का शपथ ग्रहण समारोह रख लिया गया है। लेकिन अब लुधियाना की पहली महिला मेयर के लिए नामों को लेकर चर्चाएं शुरू होगी है उधर मेयर चयन में बैग पॉलिटिक्स की महत्वता दिखने को मिल सकती है

शायद यही कारण है की मेयर को लेकर कुछ ऐसे नामों की भी चर्चा है जिनका ना तो किरदार है और ना ही आधार बस कुछ है तो बैग पॉलिटिक्स, अब लोगों को इंतजार है की २० जनवरी को किस नाम पर मोहर लगती है

 

Leave a Comment