आशु ‘चुनावी-दंगल’ में उतरे तो आपस में ही ‘पंजा’ लड़ाने लगे कांग्रेसी !
———–
सुपर से भी ऊपर दिखने की होड़ मची है कांग्रेसी उम्मीदवार आशु और प्रदेश प्रधान वड़िंग के बीच ?
लुधियाना, 6 अप्रैल। इन दिनों औद्योगिक नगरी लुधियाना में गर्मी बढ़ने के साथ ही सियासी-तापमान भी तेजी से चढ़ रहा है। दरअसल लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के में उप चुनाव होने हैं। आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के सामने अब कांग्रेस ने सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को मैदान में उतारा तो हलचल मच गई।
इस सियासी-हलचल से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ही नहीं, गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस में भी अंदरखाते खलबली मची है। सियासी-चर्चाओं के मुताबिक आशु के उम्मीदवार बनने पर उनके समर्थकों ने होर्डिंग लगाए तो उसमें कांग्रेस प्रदेश प्रधान व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की ही तस्वीर ‘गायब’ कर दी। नतीजतन, नहले पर दहला वाली तर्ज पर कांग्रेस जिला प्रधान व पूर्व विधायक संजय तलवार की ओर से भी शनिवार को शहर में नवरात्र की बधाई के होर्डिंग लगाए गए। जिसमें प्रदेश प्रधान वड़िंग से लेकर तमाम बड़े-छोटे नेताओं की तस्वीरें तो लगाईं, लेकिन आशु उसमें कहीं नजर नहीं आए।
कौन सही या गलत, तय करेगा जनता का मत :
इसे लेकर जानकारों का कहना है कि कांग्रेस में जारी अंदरुनी गुटबाजी के लिए कौन जिम्मेदार है, चुनावी-दौर में यह कहना आसान नहीं होगा। बारहाल जनता का मत यानि वोट का अधिकार चुनाव में यह तय कर देगा कि कौन सही है या गलत। कुल मिलाकर कांग्रेस को अगर चुनाव में जीत मिली तो इसे आशु की दमदारी माना जाएगा, वर्ना हार के लिए गुटबाजी को बढ़ावा देने वाले नेता जिम्मेदार साबित होंगे।
पंजाब कांग्रेस में कही नहले पे दहला तो कही दहले पर गुलाम पड रहा भरी
शनिवार देर रात बिना सूचना दिए उप चुनाव प्रत्याशी पूर्व मंत्री आशु से मिलने पहुंचे पंजाब प्रधान राजा वड़िंग को २० मिंट इंतजार के बाद आशु निवास से बड़े बेआबरू हो कर वापिस लौटना पड़ा जिसके बाद रविवार सुबह प्रधान राजा वड़िंग टीम आशु के सिपासलार बंटी के घर नाश्ते पर पहुंच
गए जहाँ पूर्व काउंसलर बंटी और राजा जी में एक घंटे तक गुफ्तगूह चली ! मीटिंग की तस्वीरें बहार आते ही लोगों में चर्चा छिड़ गई की पंजाब कांग्रेस में कही नहले पे दहला तो कही दहले पर गुलाम पड रहा भरी
————-