हाईकमान से चुनावी चर्चा के बाद जिला प्रधान भिंदा ने विपक्षियों पर साधे निशाने
लुधियाना, 3 अप्रैल। मौसम गर्म होने के साथ ही फिलहाल लुधियाना में सियासी-पारा भी चढ़ने लगा है। दरअसल लुधियाना वैस्ट विधानसभा के उप चुनाव को लेकर बाकी प्रमुख दलों के बाद अब शिरोमणि अकाली दल-बादल भी सक्रिय हो गया है। शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में गत दिवस चंडीगढ़ में उप चुनाव को लेकर जिले के नेताओं से चर्चा की गई। इस बैठक में शिअद सुप्रीमो व पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के साथ लुधियाना लोकसभा क्षेत्र के पार्टी इंचार्ज व पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों और शिअद जिला प्रधान भूपिंदर सिंह भिंदा के अलावा कुलविंदर किंदा, नेक सिंह सेखेवाल, आकाशदीप सिंह भट्टल, मनमोहन सिंह मनी, राजविंदर सिंह मांगट आदि मौजूद थे।सीनियर अकाली नेताओं ने कहा कि पंजाबियों को उस भ्रम से सावधान रहने की जरूरत है, जो इतिहास की सबसे झूठी और कट्टर बेईमान पार्टी द्वारा आगामी चुनाव को मुख्य केंद्र में रखकर शहर में फैलाया जा रहा है। उन्होंने सूबे की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना तंज कसा कि वे पहले भी पंजाबियों की भावनाओं से खिलवाड़ कर चुके हैं। तीन साल में झूठ, भ्रष्टाचार, झूठे कागजात, प्राकृतिक संसाधनों की लूट, बाहरी लोगों को नौकरियां देने, सभापति, राज्यसभा सीटें और झूठे विज्ञापन के अलावा कुछ नहीं किया गया।तीन साल तक नशा बेचने और सैकड़ों मांओं के बेटों को मारने के बाद अब नशा बंद करने का नाटक शुरू हो गया है। इस दौरान नशे से जो सैकड़ों युवा मरे हैं, उसके लिए यह सरकार जिम्मेदार क्यों नहीं है ? उन्होंने इलजाम किया कि कांग्रेस सरकार ने पहले पांच साल बर्बाद किए। कांग्रेस सरकार ने भी कोई काम पूरा नहीं किया।———