आप और कांग्रेस उम्मीदवार के वोटर-सपोर्टर कॉमन, वोट वेरिफिकेशन को लेकर दोनों के समर्थकों में मचा बवाल—-
सर्वे कर रहे लोगों को कांग्रेसियों ने पकड़ा, जो मालूम कर रहे थे कि किसे डालते हैं वोट
लुधियाना, 12 अप्रैल। अब लुधियाना में वैस्ट विधानसभा हल्के वैस्ट में सियासी-माहौल गर्मा गया है। वार्ड 61 में लगते कृष्ण नगर में कुछ लोग गली मोहल्लों में घूम कर लोगों की वोट वेरिफिकेशन कर रहे थे। इस बीच उन्हें कांग्रेसी वर्करों ने रोक लिया। मौके पर कांग्रेसी उम्मीदवार व सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु मौके पर पहुंचीं। इसे लेकर कई घंटे माहौल गर्माया रहा, हालांकि आशु मौके पर नहीं पहुंचे। जानकारों की मानें तो इसे आशु की चाणक्य-नीति माना जा रहा है। जहां तीखे तेवर दिखाने हों तो आशु खुद मौजूद रहते हैं। जबकि माहौल नरम रखने के लिए मिसेज आशु मौके पर पहुंचती हैं।
यहां काबिलेजिक्र है कि सूबे की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा लुधियाना वैस्ट से पार्टी उम्मीदवार हैं। एमपी अरोड़ा और पूर्व मंत्री आशु के वोटर और सपोर्टर ‘कॉमन’ माने जाते हैं। जानकारों के मुताबिक ऐसे में दोनों के समर्थक पसोपेश में हैं। शनिवार को घुमार मंडी इलाके में कुछ आप समर्थक कहलाने वाले लोग वोटरों की निजी डिटेल इकट्ठी कर रहे थे। अफवाह रही कि हल्का वैस्ट में इस बार कांग्रेसियों की वोट काटने की योजना बनाई जा रही है।
मौके पर आए कांग्रेसी कौंसलर के पति इंदरजीत इंदी और पूर्व कौंसलर ममता आशु ने कहा कि उनके वार्ड में कुछ लोग खुद को चेयरमेन बता लोगों की निजी जानकारियों हासिल कर रहे हैं। लोगों से पूछा जा रहा है कि उनके घर में कौन-कौन रहता है। यहां तक की लोग किसे वोट करेंगे, इस बारे भी पूछा जा रहा है।
पूर्व कांग्रेसी कौंसलर सन्नी भल्ला के वार्ड में भी हंगामा :
वार्ड 69 की कांग्रेसी कौंसलर दीपिका भल्ला के एरिया में भी कथित तौर पर आप की ओर से कराए सर्वे को लेकर हंगामा हो गया। उनके पति व पूर्व कौंसलर सन्नी भल्ला ने आरोप लगाया कि सर्वे कर रहे लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेसी वर्करों के साथ धक्का-मुक्की की। इस मामले में पूर्व मंत्री व लुधियाना वैस्ट से आशु ने डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन को शिकायत दी है।
———–