एलिवेटेड रोड का ऐलान किया था सुखबीर ने, कांग्रेस राज में बन नहीं सका, आप एमपी संजीव अरोड़ा की कोशिश पूरा हुआ
——–
कांग्रेस उम्मीदवार बने पूर्व मंत्री आशु के दावों पर पुराने सबूतों से लगे सवालिया निशान, वोटर ले रहे चुटकियां
लुधियाना, 24 अप्रैल। पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना के वैस्ट विधानसभा हल्के में उप चुनाव में दिलचस्प सियासी माहौल बना है। इसी हल्के में लगते फिरोजपुर एलिवेटेड रोड को बनवाने को लेकर ‘क्रेडिट-वॉर’ छिड़ गई है। जिसमें कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु के ताजा बयान को लेकर इलाके के वोटर भी चुटकियां ले रहे हैं।
ऐसे छिड़ा यह विवाद :
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा लुधियाना वैस्ट से आप उम्मीदवार हैं। सबसे पहले यहां से उम्मीदवार बने अरोड़ा अपने मिजाज के मुताबिक विरोधियों पर नाम लेकर कटाक्ष करने की बजाए अपनी उपलब्धियां गिनवाते हैं। इसी दौरान उन्होंने बैठकों में यह भी कहा कि फिरोजपुर रोड को पूरा कराने के लिए बतौर सांसद अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रयास किए। साथ ही कारोबारियों की मांग पर इसकी तकनीकी खामियां दूर कराईं।
आशु ने जड़ा इलजाम, अरोड़ा के दावे झूठे :
इस मुद्दे पर आप उम्मीदवार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बने सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु भी अपने मिजाज के मुताबिक आक्रमक तेवरों में बयान दे बैठे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप सांसद संजीव अरोड़ा ने फिरोजपुर एलिवेटेड रोड नहीं बनवाया। बल्कि इसे तो कांग्रेस ने अपने राज में बनवाया था। हालांकि ऐसा अरोड़ा ने कहीं भी सार्वजनिक तौर पर नहीं कहा था। यहां काबिलेजिक्र है कि आशु पंजाब के कैबिनेट मंत्री रहे, लेकिन उनके कार्यकाल में यह एलिवेटेड रोड पूरा नहीं हो सका था।
विवाद छिड़ा तो नया पहलू आया सामने :
इस क्रेडिट-वार के बीच दिलचस्प पहलू भी सामने आ गया। इलाके के वोटरों और सियासी-जानकारों ने चुटकियां लेनी शुरु कर दीं। जिन्होंने अगस्त, 2016 की खबरों का हवाला देते सवाल किया कि तब पंजाब के तत्कालीन डिप्टी सीएम सुखबीर बादल थे। जिन्होंने लुधियाना में ही एक मीटिंग के दौरान 1100 करोड़ रुपये के इस एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को शुरू करने का ऐलान किया था। अब ऐसे में सूबे के पूर्व मंत्री आशु खुद सवालिया घेरे में आ गए हैं। शहरी सांसद अरोड़ा का डायलॉग दोहराते हुए तंज कस रहे हैं कि भाई, बोलो मगर नाप-तोलकर, वर्ना पकड़े जाने का रहता है डर।
————-