बाढ़ प्रभावितों के लिए लुधियाना की टीम जेजेएस ने किया सराहनीय योगदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को टीम ने सौंपी राहत सामग्री

लुधियाना,,  11 सितंबर। पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद को लगातार मदद का सिलसिला जारी है। इसी दौरान समाजसेवी संस्था टीम जेजेएस ने जिला प्रशासन को बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री सौंपी।
टीम प्रमुख डॉ.पुनीत गुप्ता की अगुवाई में संस्था का डेलीगेशन एडीसी (जी) राकेश कुमार और असिस्टेंट कमिश्नर मैडम पायल गोयल से मिला। उनको सौंपी गई राहत सामग्री में राहत सामग्री में बोतलबंद पानी, सूखा फूड, बिस्किट और नमकीन, सैनिटरी नैपकिन, बेबी डायपर, सूखा दूध, बेकरी, राशन, किराना, घी, तेल, दालें, हल्दी, नमक, कपड़े, चप्पल, जूते, छतरी, दवाएं, ओआरएस, जूस पैक, मोमबत्तियां, माचिस, साबुन, टूथपेस्ट और ब्रश, चावल और गेहूं का आटा आदि दिए गए।
इस मौके पर डॉ.पुनीत गुप्ता ने कहा कि हम इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने समुदाय का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं। हम सभी के लिए प्रार्थना करते हैं कि रब सब को सुरक्षित रखे। यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम अपने समाज के लिए कुछ करें। हमारे जो भाई-बहन बाढ़ में फंस गए हैं या अपना सब कुछ खो चुके हैं, उनकी मदद के लिए हमारी टीम जेजेएस हमेशा खड़ी हैं।
टीम जेजेएस मीडिया के माध्यम से अपील करती है कि सब एकजुट होकर मदद के लिए आगे आएं। इस मौके पर टीम के सदस्य भानू गुप्ता, संजीव पोपली, भुवन गुप्ता, मैडम पूनम गुप्ता, तरसेम लाल मित्तल, हुकूमत राय सिंगला, हरिंदर अरोड़ा, रमेश सहगल, ज्योति बंसल, रितु गुप्ता और मैडम नीतू चौधरी की खास मौजूदगी रही।