लुधियाना : शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे का विवाद चर्चाओं में, असली ‘पंगा’ प्रधानगी और 70 लाख की गोलक का !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुरुद्वारा कमेटी के कथित-प्रधान ने ट्रस्टी पर कराया चोरी का पर्चा, अब दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर लगाए संगीन इलजाम

लुधियाना, 20 जुलाई। महानगर के मॉडल टाउन इलाके स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में कथित-तौर पर प्रधानगी का विवाद तूल पकड़ चुका है। गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के कथित प्रधान सुरिंदर पाल सिंह बिंद्रा ने ट्रस्टी नवप्रीत सिंह पर चोरी का आरोप लगा थाना मॉडल टाउन में गत दिवस केस दर्ज कराया था।

शिकायत के मुताबिक गुरुद्वारा परिसर से संगमरमर पत्थर चुराने की कोशिश की गई। जिसमें सुरिंदर पाल की शिकायत पर जवद्दी कलां निवासी ट्रस्टी नवप्रीत सिंह पर पर्चा दर्ज किया गया था। यहां गौरतलब है कि उन पर मामला दर्ज होने के बाद परिजनों और संगत ने गुरुद्वारा साहिब के बाहर प्रदर्शन भी किया था। अब इस मामले में दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं चर्चाओं के मुताबिक असली विवाद गुरुद्वारे की प्रधानगी और महीने में करीब 70 लाख की गोलक का है।

इसे लेकर ट्रस्टी नवप्रीत सिंह प्रीति ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक साल 2020 में उनके पिता राजिंदर सिंह बिंद्रा का निधन हो गया था, जो इस गुरुद्वारे के संस्थापक थे। उसके बाद ही विरोधी पक्ष ने साजिश रची। सबसे पहले बाबा अजीत सिंह को ट्रस्ट से बाहर निकाला। फिर कंवलजीत सिंह को बाहर किया। हालांकि संविधान के मुताबिक ये किसी ट्रस्टी को बाहर नहीं निकाल सकते, वह उम्रभर के लिए होता है। इसके बाद इन्होंने एक और सीनियर ट्रस्टी को बाहर निकालने का प्रयास किया। नवप्रीत ने इलजाम लगाया कि सुरिंदर पाल खुद को गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कहते हैं, लेकिन दस्तावेजी सबूतों में वह प्रधान नहीं हैं। गुरुद्वारे पर कब्जा करने की नीयत से उन्होंने अपने बेटे को ट्रस्ट मेंबर बनवाया। हालांकि संगत के विरोध के चलते उसे ट्रस्ट से निकाल दिया। फिर इन्होंने मुझे टारगेट किया, पिता-पुत्र ने मुझे थ्रेट भी किया। गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए मैंने विरोधी पक्ष के खिलाफ पहले खुलकर कोई शिकायत नहीं की। अब हालात बर्दाश्त से बाहर हैं और हम यही चाहते हैं कि गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन अब एसजीपीसी को संभाल लेना चाहिए।

दूसरी ओर, शिकायतकर्ता सुरिंदर पाल ने फिर अपने आरोप दोहराए कि यह कोई घरेलू विवाद नहीं, बल्कि गुरुद्वारा साहिब का मसला है। गुरुद्वारे में लगे कीमती मार्बल में बचे मैटेरियल को आरोपी नवप्रीत सिंह अपने निजी इस्तेमाल के लिए चुराया था। साथ ही आरोप लगाया कि जब गोलक गिनी जाती है तो नवप्रीत वहां मौजूद रहते हैं। मार्बल मामले में गुरुद्वारा कमेटी की ओर से दो रिमाइंडर पर आरोपी नवप्रीत ने स्पष्टीकरण नहीं दिया तो फिर पुलिस से शिकायत की गई। साथ ही सुरिंदर पाल ने कहा कि बेशक एसजीपीसी गुरुद्वारे का प्रबंधन संभाल ले, हमें कोई एतराज नहीं है। लगे हाथों यह इलजाम भी लगाया कि दुगरी थाने में जुआ खिलाने के आरोप में मनप्रीत पर केस दर्ज हुआ था। मेरे बेटे सुखविंदर का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, वह तो गुरुद्वारा कमेटी में ही नहीं है। नवप्रीत पर हमने मानहानि का भी दावा कर रखा है।

———-

 

मुख्यमंत्री द्वारा ‘मिशन चढ़दी कला’ की शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंड जुटाने की अपील पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों हेतु फंड इकट्ठा करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम विश्व भर में बसते पंजाबियों को फंड में अधिक से अधिक योगदान डालने का आह्वान अपने करेंगे अपनों का पुनर्वास

मालवा क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 7.1 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार — मोगा स्थित जगप्रीत सिंह उर्फ ​​जग्गा ड्रग सिंडिकेट चला रहा था और मालवा क्षेत्र में हेरोइन बांट रहा था: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी यासीन मोहम्मद जगप्रीत जग्गा के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों से हेरोइन की खेप लाता था: सीपी असर गुरप्रीत भुल्लर

राज्य सरकार को अक्टूबर के लिए 27000 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा प्राप्त हुई सितंबर माह के लिए 15000 रुपये का सीसीएल पहले ही सुरक्षित कर लिया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोगपुर में धान की खरीद शुरू की* मंडी बोर्ड ने पूरे राज्य में 1822 खरीद केंद्र चालू किए -पंजाब सरकार किसानों का एक-एक दाना उठाने और उन्हें समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री द्वारा ‘मिशन चढ़दी कला’ की शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फंड जुटाने की अपील पंजाब सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों हेतु फंड इकट्ठा करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम विश्व भर में बसते पंजाबियों को फंड में अधिक से अधिक योगदान डालने का आह्वान अपने करेंगे अपनों का पुनर्वास

मालवा क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 7.1 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार — मोगा स्थित जगप्रीत सिंह उर्फ ​​जग्गा ड्रग सिंडिकेट चला रहा था और मालवा क्षेत्र में हेरोइन बांट रहा था: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी यासीन मोहम्मद जगप्रीत जग्गा के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों से हेरोइन की खेप लाता था: सीपी असर गुरप्रीत भुल्लर

राज्य सरकार को अक्टूबर के लिए 27000 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा प्राप्त हुई सितंबर माह के लिए 15000 रुपये का सीसीएल पहले ही सुरक्षित कर लिया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने भोगपुर में धान की खरीद शुरू की* मंडी बोर्ड ने पूरे राज्य में 1822 खरीद केंद्र चालू किए -पंजाब सरकार किसानों का एक-एक दाना उठाने और उन्हें समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध