द ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चर्रर्स एसोसिएशन के समारोह में पहुंचे दिग्गज उद्यमी
लुधियाना, 30 अगस्त। औद्योगिक-नगरी में द ऑल इंडिया साइकिल मैन्युफैक्चर्रर्स एसोसिएशन ने समारोह कराया।
इस चौथी एकमा अवॉर्ड सेरेमनी में पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने साइकिल इंडस्ट्री की हस्तियों को सम्मानित किया।
समारोह में साइकिल इंडस्ट्री के साथ ही अन्य ट्रेड से भी दिग्गज उद्यमी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। गवर्नर कटारिया ने बड़े पैमाने पर रोज़गार प्रदान करने, अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने और स्थायी एवं स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में साइकिल उद्योग के योगदान की सराहना की। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि साइकिल क्षेत्र का केंद्र होने के नाते लुधियाना में पंजाब को हरित गतिशीलता और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता के भविष्य की ओर ले जाने की क्षमता है।
लुधियाना के सीमा शुल्क आयुक्त नसीम अर्शी ने अपने संबोधन में साइकिल क्षेत्र में निर्यात के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। साथ भारत की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सुगम बनाने में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एकमा के उपाध्यक्ष पद्मश्री ओंकार पाहवा व ऋषि पाहवा ने अपनी भागीदारी से समारोह की गरिमा बढ़ाई और उद्योग की समृद्ध विरासत और लचीलेपन पर खास जानकारी दी। एकमा के अध्यक्ष आदित्य मुंजाल ने नवाचार, स्थिरता और वैश्विक पहुंच के लिए एक सशक्त दृष्टिकोण पर जोर दिया। पंजाब के राज्य सूचना आयुक्त एडवोकेट हरप्रीत संधू ने उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में ज्ञान-साझाकरण और पारदर्शिता की भूमिका अहम बताई। यूसीपीएमए के अध्यक्ष हरसिमरन जीत सिंह लक्की ने भारत की साइकिल राजधानी के रूप में पंजाब के नेतृत्व को बनाए रखने के लिए उद्योग सहयोग और एकता पर ज़ोर दिया।
इस वर्ष इन हस्तियों को दिए अवॉर्ड :
मनजिंदर सिंह, एमडी, सिटीजन ग्रुप, यू. राजगोपाल, सीनियर वीपी एवं डिवीजन हेड, मुरली एचआर, संस्थापक, नम्मा साइकिल फाउंडेशन, डॉ. भैरवी कल्पेश, सीईओ एवं संस्थापक, बीवाईएससी इंडिया, हरमनजीत सिंह, एमडी, नवयुग नामधारी इकोड्राइव, अतुल्य मित्तल, संस्थापक, नेक्सज़ू मोबिलिटी लिमिटेड और सुश्री हर्षिता जाखड़, राजस्थान।
——–