लुधियाना : जनहित में जनहितैषी ने उठाया मुद्दा, एमपी अरोड़ा ने चंद घंटों में हल कराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ढंडारी रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर खोल थे खोखे में शराब ठेका, निगम टीम ने कब्जे में लिया

लुधियाना, 6 मई। कई लिकर-ठेकेदार मनमर्जी से खोखा-दुकानों में कहीं भी शराब ठेके खोल लेते हैं। ऐसा ही ताजा मामला इंडस्ट्रियल एरिया से सामने आया। जहां ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर शराब ठेका खोलने की तैयारियां चल रही थी। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया। ढंडारी इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सतनाम सिंह मक्कड़ ने इस बारे में शिकायत की तो जनहितैषी और यूटर्न टाइम ने पहल के आधार पर यह मुद्दा जोरदारी से उठाया।

जिसे राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने पूरी गंभीरता से लेते हुए नगर निगम प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद निगम टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब ठेके के खोखे को कब्जे में ले लिया। एमपी अरोड़ा ने चेतावनी दी कि इस तरह से कोई भी इललीगल तरीके से ठेका खोलने या ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ढंडारी इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सतनाम सिंह मक्कड़ ने शिकायत में रोष जताया कि फुटपाथ पर, वो भी रेलवे स्टेशन के सामने शराब ठेका खोलना हर तौर पर गलत है। बड़ी तादाद में यहां से इंडस्ट्री की लेबर गुजरती है। उनके शराब पीने और झगड़े होने की स्थिति में माहौल बिगड़ने की आशंका रहती। साथ ही सड़क हादसों का खतरा पैदा हो सकता था। शराब ठेका हटने से पहले इसे लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान और पूर्व कौंसलर ममता आशु ने भी तीखा रोष जताया था।

 

———–