नेताओं ने कहा, शिवसेना नेता थापर पर हमले के फरार आरोपी को भी जल्द ही पकड़ें पुलिस
लुधियाना 9 जुलाई। चार दिन पहले शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर पर निहंगों द्वारा जानलेवा हमले का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा। इसी घटना को लेकर मंगलवार को हिंदू संगठनों के नेता पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल से मिले। इस बैठक में सीपी चहल ने हिंदू नेताओं को हेट स्पीच से बचने की सलाह देते हुए भाईचारा मजबूत करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करते हुए शहर का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखना चाहिए। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब शिवसेना पंजाब के प्रमुख राजीव टंडन ने बताया कि आने वाले दिनों में सभी हिंदू संगठन मिलकर शहर में शक्ति मार्च निकालेंगे। टंडन ने कहा कि संदीप थापर पर हमला करने वालों पर एनएसए लगाया जाना चाहिए। घटना के समय मूकदर्शक बने रहे बंदूकधारी के खिलाफ भी पुलिस को मामला दर्ज करना चाहिए।
टंडन ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन पुलिस को शरारती तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जो हमले के बाद सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं या हमले की जिम्मेदारी ले रहे हैं। टंडन ने बताया कि संदीप थापर की हालत में अब सुधार हो रहा है। आज उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि हमले के तीसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ा जाए।
नेताओं के गनमैन लौटाए ! दूसरी तरफ सूत्रों से पता चला कि पुलिस प्रशासन ने आज दस हिंदू नेताओं को गनमैन लौटाने की औपचारिकता भी पूरी की। बीते दिनों प्रशासन ने कुछ हिंदू नेताओं के भी गनमैन वापस ले लिए थे।
———