watch-tv

लुधियाना : पुलिस ने गिरफ्तार किए 13 बदमाश, महानगर में गिरोह बना करते थे चोरी, लूटपाट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिमलापुरी और पीएयू एरिया से पकड़े गए गैंग से 74 मोबाइल फोन, 7 बाइक और हथियार बरामद

लुधियाना 19 सितंबर। महानगर में आए दिन लूटपाट और चोरी की वारदातों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। पुलिस ने लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 13 मेंबरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बदमाशों से हथियार, लूटे गए मोबाइल फोन और कई बाइक भी बरामद कीं।

शिमलापुरी में सात बदमाश काबू :

डीसीपी जसकरन सिंह तेजा के मुताबिक थाना शिमलापुरी की पुलिस ने सात बदमाशों को काबू किया है। आरोपियों में कमलजीत सिंह, गुरसेवक सिंह उर्फ गोरा, सौरव बेदी, शिवम, राकेश कुमार, साहिल उर्फ गोरू, महारिशी उर्फ नोटिस को काबू किया। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 68 मोबाइल फोन, 2 बाइक, 2 लोहे के दात, 5 डंडे और एक पिस्टल भी बरामद किया।

पीएयू एरिया से 6 बदमाश दबोचे :

इस बाबत डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि थाना पीएयू की पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपी में परमवीर सिंह, दीपक, विशाल उर्फ भूत, गुरमीत सिंह, विकास उर्फ टेढ़ा और हर्षदीप सिंह शामिल हैं। उनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 5 बाइक, दो लोहे की दात बरामद कीं। डीसीपी जसकरन सिंह तेजा के मुताबिक इन बदमाशों पर पहले भी विभिन्न थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं।

————

Leave a Comment