बॉडीबिल्डरों ने नशे से दूर रहने का युवाओं को दिया संदेश
लुधियाना 18 मई। लुधियाना के जीएनई कॉलेज में 19 मई रविवार को राष्ट्रीय स्तर की एनपीसी ग्रेंड प्रीक्स नॉर्थ इंडिया 2024 बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। जिसमें देशभर से युवा भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप के संबंध में लुधियाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रैंस कांफ्रेस में एनपीसी के प्रेजिडेंट ओम प्रकाश, शो के आयोजक लकी सिंह आस्ट्रेलिया और लुधियाना से पंकज कपूर भी मौजूद रहे। इस दौरान पंजाब के मशहूर बॉडीबिल्डर वीरेंद्र घुम्मन समेत कई विदेशी बॉडीबिल्डर हस्तियां भी पहुंचीं। इस दौरान आस्ट्रेलिया, दिल्ली, मुंबई व पूणे से बॉडीबिल्डर भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में देशभर से युवा भाग लेंगे। जबकि इस चैंपियनशिप में कई नेशनल व इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर भी पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कई पुरस्कार रखे गए हैं। इस दौरान वरिंदर घुम्मन ने कहा कि सरकारों को खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। जिससे युवा प्रेरित होकर नशे की दलदल से दूर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की लगातार बदनामी हो रही है, लेकिन पंजाब में युवा नशे की गिरफ्त में भी फंस रहे हैं। जिससे युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना जरूरी है। जिसके लिए सरकार को विशेष भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर संग्राम चौगले, वरिंदर सिंह घुम्मन, इंडियन रॉक, माइक हुलुसी, गेविन, रोहित शेट्टी, वेरोनिका खोसला, रोसीमए मौजूद थी।