Listen to this article
दूसरी तरफ, पंजाब सरकार केंद्र से मिले बाढ़ राहत पैकेज को नाकाफी बताकर है खफा
लुधियाना, 9 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 1600 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान कर गए। जिस पर पंजाब की आप सरकार ने इसे नाकाफी बता दिया। दूसरी ओर, आर्थिक संकट से जूझ रही पंजाब की सबसे ‘धनवान’ लुधियाना नगर निगम कंगाली में भी जनप्रतिनिधियों और अफसरों को खुश करने में जुटी है।
गौरतलब है कि पंजाब में बाढ़ को लेकर चिंतित पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ही लुधियाना के नगर निगम में भी सत्तारुढ़ है। ऐसे हालात में भी मेयर और निगम कमिश्नर को 70 लाख को महंगी नई कारें ‘भेंट’ किए जाने पर विपक्षी पार्टियों के ही नहीं, सत्ताधारी कौंसलर भी दबी जबान में रोष जता रहे हैं।
————