लुधियाना नगर निगम : सरकारी कार पाने और चाहने वालों की भरमार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

निगम कंगाल : सरकारी कारों से ‘सैर-सपाटा’ कर रहे 35 से ज्यादा अफसर, सत्ताधारी आप नेता भी चाहवान

लुधियाना 21 फरवरी। सूबे में आम आदमी पार्टी की ने सत्ता हासिल करने से पहले दावे किए थे कि ‘आम आदमी’ की सरकार बनाएंगे। जबकि जमीनी हकीकत इसके एकदम उलट नजर आती है। पंजाब की सबसे बड़ी रेवेन्यू हासिल करने वाली नगर निगम लुधियाना में भी आप ने जोड़तोड़ कर सत्ता हासिल कर ली। कंगाली से जूझने वाली इस निगम को आप की स्थानीय ‘सरकार’ के नुमाइंदे आर्थिक-संकट से बाहर निकालने की बजाए सरकारी-गाड़ी हासिल करने को आपस में भिड़े हैं।

जनता का पैसा, ऐश कर रहे नेता-अफसर :

यहां बताते चलें कि ‘यूटर्न-टाइम’ ने जनहित में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। महानगर की जनता के हर वर्ग से तमाम किस्म के टैक्स वसूलकर निगम अपना सरकारी-खजाना भरती है। उसी जनता के पैसे से जनप्रतिनिधि और अफसर सरकारी-गाड़ियों में सैर-सपाटा करते हैं। उस पर तुर्रा ये कि सरकार, जनप्रतिनिधियों के पसंदीदा अफसरों को अपनी पसंद के मुताबिक सरकारी गाड़ियां मुहैया कराई जाती हैं। जो सत्ताधारी पार्टी के मंत्रियों-विधायकों और आला अफसरों के नजदीकी होते हैं, उन्हीं निगम अधिकारियों को शानदार सरकारी गाड़ियां मिलती हैं। बाकी अफसरों को कामचलाऊ गाड़ियां खरीदकर या किराए पर दिलाकर टरका दिया जाता है।

कौन हैं निगम के आम अफसर :

नगर निगम के करीब ऐसे 35 अधिकारियों की सूची ‘यूटर्न टाइम’ के साथ लगी, जिनके पास लग्जरी या आम सरकारी गाड़ियां हैं। मसलन, बोलेरो कार से चलने वाले अफसरों में नीरज सिंह जोनल कमिश्नर जोन-बी, सुरिंदर सिंह एक्सियन बीएंडआर, विजय कुमार, एमटीपी प्रवीण सिंगला एसई ओएंडएम, रंजीत सिंह एसई बीएंडआर, संजय कंवर एसई, बलजिंदर सिंह एसडीओ, संजीव कुमार एक्सियन बीएंडआर, शामलाल गुप्ता एसई बीएंडआर, नारायण दास एक्सियन बीएंडआर, हरजीत सिंह, पुरुषोत्तम काजला एक्यिन ओएंडएम, एकजोत सिंह एक्यियन, राकेश सिंगला एक्सियन बीएंडआर, राजीव भारद्वाज सुपरिटेंडेंट मंजिंदर सिंह जौहल एक्सियन लाइट, अश्वनी सहोता, सेनीटेशन अफसर, डॉ.विपुल मल्होत्रा एमओएच, एडीएफओ सवर्ण चंद, अब्दुल सत्तार सुपरिटेंडेंट शामिल हैं। इनके साथ ही मोहन सिंह एटीपी, राजकुमार, डीएसपी पंजाब पुलिस, मोनिका आनंद एसटीपी, जतिंदर पाल सिंह एक्सियन वर्कशॉप, बलविंदर सिंह एक्सियन जोन डी और वरिंदर बग्गन एलए अफसर बोलेरो से चलते हैं।

आम सरकार में खास अफसर !

नगर निगम के चुनिंदा अफसरों को खास अहमियत मिली हुई है। सरकारी इनोवा कार से चलने वाले अफसरों में भी दो कैटेगिरी बनी हैं। इनमें जतिंदर कुमार, प्रेम जीत सिंह,

मंजीत सिंह, जरनैल सिंह, सचिन मट्‌टू, मंदीप सिंह, टेका चंद, राहुल और सुशील कुमार शामिल हैं। इनको अलग-अलग कीमत वाली इनोवा कारें मुहैया कराई गई हैं।

————

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment