लुधियाना : क्रिकेट टूर्नामेंट में केवीएम ने ग्रीन लैंड स्कूल की टीम को शिकस्त दी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

क्षेत्रीय स्कूल खेल मुकाबले के फाइनल में देखने को मिला रोमांचक मुकाबला

लुधियाना, 4 अगस्त। पंजाब में 69वें क्षेत्रीय स्कूल गेम्स क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न हो गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच लुधियाना के कुंदन विद्या मंदिर, सिविल लाइंस और ग्रीन लैंड स्कूल, जालंधर बाईपास के बीच खेला गया।

जानकारी के मुताबिक कुंदन विद्या मंदिर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विरोधी टीम को 15 ओवर में 105 रनों का लक्ष्य दिया। केवीएम की ओर से मृदुल ने 40 रन, जयवीर ने 6 रन, रूपम ने 23 रन, नैतिक ने 12 रन और मेधांश सेठी ने 6 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गेंदबाजी में, रूपम ने 11 रन देकर 2 विकेट, प्रणय ने 13 रन देकर 1 विकेट, नैतिक ने 13 रन देकर 1 विकेट और मेदांश ने 19 रन देकर 1 विकेट लिया। ग्रीन लैंड की टीम 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 74 रन बनाने में सफल रही और इस तरह केवीएम की बालक टीम ने मैच आसानी से जीत लिया।

वहीं, ग्रीन लैंड स्कूल की ओर से विभास ने 34 रन और बलबीर ने 27 रन बनाए। गेंदबाजी में, ओबलेश ने 15 रन देकर 2 विकेट, हर्ष ने 23 रन देकर 1 विकेट, ईशान ने 16 रन देकर 1 विकेट और नैतिक ने मात्र 2 रन देकर एक विकेट लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज जोशी ने पूरी टीम को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और उन्हें अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहने और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

———–

Leave a Comment