watch-tv

लुधियाना : दुश्वार है ट्रेनों से आना-जाना, 40 कैंसिल, अंबाला में किसानों का रेलवे ट्रैक पर धरना है जारी  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कई ट्रेन रुट बदल कर चलीं, मुसाफिर हैं बेहाल

वेटिंग-हॉल में भीड़, टैक्सी वाले काट रहे चांदी

लुधियाना 20अप्रैल। अंबाला के पास शंभू में रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना चार दिन से जारी है। ऐसे में इंडस्ट्रियल-हब लुधियाना से होकर गुजरने वाली राजधानी, शताब्दी और वंदेभारत समेत 40 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किए जाने से यात्री बेहाल हैं। हालांकि रेलवे ने कई ट्रनों को रुट बदलकर चलाया भी, मगर वेटिंग-हॉल मुसाफिरों से भरे पड़े हैं।

मुसाफिरों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर पता चलता है कि ट्रेन कैंसिल हो गई है। मुसाफिरों के मुताबिक उनके जरुरी काम रुक गए हैं। स्टेशन पहुंचे तो कोई भी ट्रेन नहीं मिली। वहीं दिल्ली में अपने भतीजे की शादी में शामिल होने जा रही महिला ने कहा कि दिल्ली के लिए सभी ट्रेनें कैंसिल हैं, हमें क्यों परेशान किया जा रहा है। वहीं रेलवे स्टेशन के सुपरिटेंडेंट दिवाकर वार्णेय के मुताबिक रोजाना ट्रेनों का शेड्यूल विभागीय स्तर पर ऊपर से बनकर आ रहा है। करीब 40 ट्रेन कैंसिल की गई हैं और कुछ के रूट बदले गए हैं। जिसकी जानकारी यात्रियों को दी जा रही है।

उधर, ट्रेनें कैसिल होने के कारण टैक्सी वाले भी मौके का फायदा उठा रहे हैं। जो मजबूरी में यहां फंसे यात्रियों से भारी भरकम पैसे वसूल करने लगे हैं। मनमाने तरीके से टैक्सी संचालकों ने किराए में इजाफा कर दिया है। उनके खिलाफ कोई सुनवाई करने वाला तक नहीं मिल रहा है।

————-

 

 

 

 

 

 


 

 

 

 

Leave a Comment