पेरिस पहुंचे लुधियाना इंडस्ट्रियलिस्ट ने भारतीय हॉकी टीम की जीत पर खिलाड़ियों के साथ मनाया खूब जश्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इंडस्ट्रियलिस्ट जेपी सिंह और मनिंदर सिंह वहां तो महानगर में तमाम खेल प्रेमी खुशी से झूमे

लुधियाना 4 अगस्त। रविवार का दिन तमाम भारतीयों के साथ खासतौर पर पंजाब के खेल-प्रेमियों के लिए खास रहा। आज पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम दरअसल सेमीफाइनल में पहुंच गई।
पेरिस में क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। फुलटाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था। शूटआउट में भारत ने लगातार 4 गोल किए। ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल कर पाई। भारतीय गोलकीपर श्रीजेश जीत के हीरो रहे, जिन्होंने शूटआउट में 2 गोल बचाए। इस पूरे मैच में उन्होंने 11 पेनल्टी कॉर्नर सेव किए हैं। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जर्मनी और अर्जेंटीना के विजेता से 6 अगस्त को होगा।
इस खास मौके पर लुधियाना से गए नामी इंडस्ट्रियलिस्ट जेपी सिंह और उनके साथी मनिंदर सिंह भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से मिले। उन्होंने इन जांबाज खिलाड़ियों को इस अहम जीत की बधाई देते हुए फाइनल में जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इधर, लुधियाना में भी भारतीय हॉकी टीम के सेमी-फाइनल में पहुंचने पर तमाम हॉकी खिलाड़ियों और खेल-प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया।
———–

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

औद्योगिक फोकल प्वाइंटों के रखरखाव के लिए अलग से प्राधिकरण बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा औद्योगिक भूखंड धारकों को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड में स्वामित्व अधिकार दिए गए हमारी सरकार के दौरान पंजाब में 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 171वें दिन पंजाब पुलिस ने 452 जगहों पर छापेमारी की; 151 ड्रग तस्कर पकड़े गए * ऑपरेशन में 111 एफआईआर दर्ज, 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 29 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद* ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 84 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया