कार्यक्रम स्थगित, लेकिन उद्घाटन की अगली तारीख तक घोषित नहीं की
लुधियाना, 22 जुलाई। हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को उद्घाटन करना था। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि स्थगित करने के पीछे फिलहाल कोई वजह नहीं बताई गई है और ना ही उद्घाटन की अगली तारीख बताई गई है।
सूत्रों और चर्चाओं के मुताबिक बिहार चुनाव और व्यस्त कार्यक्रमों के चलते पीएम मोदी उपलब्ध नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ अभी तक एयरपोर्ट के कई ऐसे बेहद महत्वपूर्ण काम बाकी हैं, जिन्हें मुकम्मल किए बगैर उड़ानें शुरू नहीं हो सकती हैं। इस बारे में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेज दी हैं।
बताते हैं कि एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने में कम से कम 4- 5 महीने का समय और लग सकता है। यह मुद्दा उठाने के बाद विभागीय रिपोर्ट्स पंजाब और केंद्र सरकार को भेजी गई हैं। एयरपोर्ट पर पार्किंग बन चुकी है, लेकिन किसी को ठेका आवंटित नहीं किया है। रेस्टोरेंट तो दूर कैंटीन तक नहीं है। रनवे एक्सपेंशन का काम चल रहा है, वैकल्पिक मार्ग निर्माणधीन है, सफाई बाकी है। जंगली घासफूस का टर्मिनल के चारों और बिखराव है। महीने से अधिक का समय और काफी मैन पावर की जरूरत है।
———–