watch-tv

लुधियाना : गैंगस्टर गोपी ने पोस्ट पर किया खुलासा उसे सिंधी बेकरी मालिक के बेटे से थी निजी रंजिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गोपी का दावा, फायरिंग कराने का मकसद यही एहसास कराना था कि ‘मौत क्या चीज होती है’

 

लुधियाना/यूटर्न/4 सितंबर। महानगर के पॉश इलाके राजगुरु नगर स्थित सिंधी बेकरी पर 28 अगस्त को गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने फायरिंग कराई थी। पकड़े गए शूटरों ने यह खुलासा करने के बाद अब गोपी लाहौरिया नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर फायरिंग कराने की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट डाली गई है।

उसने इस पोस्ट में पंजाबी-संवाद के साथ खुलासा किया कि बेकरी मालिक के बेटे से उसका कोई निजी विवाद चल रहा था। उसने उसे कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। जिसके चलते उसे गोलीबारी करवानी पड़ी। बेकरी मालिक के बेटे को एहसास कराया कि मौत चीज क्या होती है। यहां काबिलेजिक्र है कि दो शूटरों द्वारा फायरिंग में सिंधी बेकरी के मालिक का बेटा नवीन घायल हो गया था।

पकड़े गए शूटरों ने किए थे खुलासे

गौरतलब है कि इस मामले में मोगा पुलिस ने सिंधी बेकरी हमले में शामिल दोनों शूटर्स मुठभेड़ के दौरान काबू कर लिए थे। तभी उनसे यह तस्दीक भी हो गई थी कि सिंधी बेकरी पर फायरिंग गोपी के कहने पर की गई। उसके ही कहने पर शूटरों ने 26 अगस्त को मोगा के शेख वाला चौक में एक कंपनी के मालिक पर भी फायरिंग की थी। जिसमें दुकानदार से पिस्तौल दिखाकर पैसे मांगे थे। हालांकि फायरिंग में दुकानदार बच गया था।

गोपी पर पहला केस जगरांव में दर्ज :

काबिलेजिक्र है कि गोपी सोशल मीडिया पर भी किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाता। इंस्टाग्राम आदि पर भी वह अपना चेहरा छिपाकर पोस्ट शेयर करता है। साल 2022 में जगरांव पुलिस ने उस पर पहला मामला दर्ज किया था। उसके घर से कारतूस और मैगजीन बरामद हुई थी। मामला दर्ज होने पर वह विदेश भाग गया था, गोपी का बंबीहा गैंग से नाता है। इसी साल अप्रैल में मोगा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जो गैंगस्टर बंबीहा और गैंगस्टर गोपी लाहौरिया से जुड़े थे। दोनों को पुलिस ने 3.20 लाख रुपए फिरौती और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था।

———-

 

Leave a Comment