लुधियाना : फर्जी जीएसटी अफसर बनकर आए ठगों के गैंग की केसरगंज मंडी में कर दी धुनाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस को सौंपा, तीन दिनों से कर रहे ठगों के गैंग में महिलाएं भी शामिल, कारोबारियों से की अवैध वसूली

लुधियाना 9 अक्टूबर। शातिर ठग मंडी केसर गंज में ड्राई फ्रूट कारोबारियों के यहां फर्जी जीएसटी अफसर बनकर पहुंचे। शक होने पर दुकानदारों ने इन ठगों को घेरकर खूब धुनाई की। ठगों के पास से एंटी करप्शन संस्था के नाम से बना आईडी कार्ड भी मिला।

पुलिस को सौंपे गए एक ठग ने अपना नाम गुरजंट सिंह बताया। जानकारी के मुताबिक सभी ठग अलग शहरों के रहने वाले हैं। इस गैंग में पांच-छह मेंबर हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। बताते हैं कि यह गैंग पिछले तीन दिनों में कई दुकानदारों से अवैध वसूली कर चुका था। पता चला कि फिलहाल तीन ठगों को लोगों ने पकड़ लिया था। इस गैंग के मेंबर दुकानदारों से ड्राई फ्रूट पैक करा लेते थे। पैसे देने के वक्त खुद को जीएसटी का अधिकारी बताकर रौब झाड़ते थे। शक होने पर जब बुधवार को दुकानदारों ने इन ठगों को घेरा तो इनके कुछ साथी भाग निकले।

————-