मरने वाली सिमरनप्रीत के दोनों भाई गूंगे-बहरे, माता ने लगाए आरोप, ससुराली मांग रहे थे पांच लाख रुपये
लुधियाना 30 जुलाई। महानगर के माणकवाल इलाके में ब्याही एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका पति शव डीएमसी अस्पताल की मोर्चरी में रखाकर चला गया था। मकान मालिक ने मृतक महिला सिमरनप्रीत कौर के परिजनों को सूचित किया। वह मंगलवार को अमृतसर से यहां आए। उन्होंने शव को डीएमसी से उठवाकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया।
मृतका के दोनों भाई गूंगे-बहरे : मृतका के परिजनों ने चेतावनी दी कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर ही वे पोस्टमार्टम कराएंगे। मृतक सिमरनप्रीत कौर की माता गगनदीप कौर ने कहा कि उनकी बेटी के साथ मारपीट हुई। ससुराल वाले उनसे दहेज की मांग करते थे। सिमरनप्रीत का महज छह महीने का बेटा है। गगनदीप कौर ने कहा कि उनके तीन बच्चों में सिमरनप्रीत इकलौती बेटी थी। उसके दोनों भाई गूंगे और बहरे है। सिमरनप्रीत का ही परिवार को सहारा था।
सिमरनप्रीत के चचेरे भाई गुरपिंदर सिंह ने कहा कि उनकी बहन की शादी करीब डेढ़ साल पहले लुधियाना में माणकवाल के भूपिंदर सिंह से हुई थी। भूपिंदर चीमा चौक पर चिकन कॉर्नर चलाता है। खुद का मकान होने के बावजूद वह घर में कलह रहने के कारण पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। कल सिमरनप्रीत की मकान मालकिन का फोन आया। जिसने बताया कि उसको डीएमसी अस्पताल लेकर गए है। उसके पति भूपिंदर सिंह को फोन किया तो उसने कहा कि सिमरनप्रीत की मौत हो गई है। इतना कहकर उसने फोन काट दिया।
वहीं, मृतका के पिता हरदीप सिंह वर्दियां सिलने का काम करते हैं। उन्होंने भी दहेज की खातिर बेटी को मारने का आरोप ससुरालियों पर लगाया। वहीं, चौकी बसंत एवेन्यू की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
————