लुधियाना : नोबल फाउंडेशन के समागम में शामिल हुए डीसी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 25 जुलाई। महानगर के बीआरएस नगर केश्री दुर्गा माता मंदिर में संचालित मां शारदा विद्यापीठ की शाखा में समागम कराया गया। नोबल फाउंडेशन द्वारा स्कूलों की श्रंखला में यह शाखा भी शामिल है।

जिसमें डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन, जिला डेवलपमेंट फील्ड अफसर ऐंबर और मालेरकोटला के डीडीएफ आसिफ खान ने शिरकत की। डीसी ने कहा कि नोबल फाउंडेशन द्वारा कई शाखाओं में हजारों जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करना बेहद सराहनीय अभियान है। उन्होंने बच्चों का हौंसला बढ़ाते कहा कि चुनौतियों का सामना करना चाहिए। यहां से पढ़कर जा चुके विद्यार्थियों ने डीसी को बताया कि वह किस प्रकार शिक्षा से वंचित रहकर जिंदगी बिता रहे थे। ऐसे में नोबल फाउंडेशन संस्था ने उनका हाथ थामा। समागम में फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी शर्मा समेत सारा स्टाफ मौजूद रहा।

————-

Leave a Comment