लुधियाना एपीआईएल सिटी में सॉफ्ट टेनिस मुकाबले कराए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सांसद अरोड़ा समेत कई नामचीन लोग रहे मौजूद

लुधियाना 27 मार्च। लुधियाना के साउथ सिटी एरिया स्थित एपीआईएल ड्रीम सिटी में सॉफ्ट टेनिस मुकाबले कराए गए। इस दौरान लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के से उप चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार व राज्यसभा सासंद संजीव अरोड़ा खास मेहमान रहे।

यह कार्यक्रम सॉफ्ट टेनिस एसोसिेशन पंजाब के प्रेसिडेंट अनुमीत सिंह हीरा सोढी की देखरेख में कराया गया। इस दौरान ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन अलबर्ट दुआ की खास मौजूदगी रही। समारोह में पूर्व विधायक जगतार सिंह, एपीआईएल ड्रीम सिटी के डायरेक्टर एएस शमशेर सिंह, सॉफ्ट टेनिस एकेडमी के जनरल सेक्रेटरी, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह, मेंबर संजय जैन, राकेश कुमार, चेयरमैन संदीप शर्मा और वासु दुआ की खास मौजूदगी रही।

———-

Leave a Comment