लुधियाना : अर्पिता कैंसर सोसाइटी की संस्थापिका श्रीमती रमा मुंजाल को पंजाब स्तरीय राज्य पुरस्कार दिया सीएम मान ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सत्यम ऑटो के चेयरमैन सुरेश मुंजाल की धर्मपत्नी रमाकांत शिक्षा, सेहत, समाजसेवा को समर्पित

लुधियाना, 18 अगस्त। महानगर में नामचीन औद्योगिक-घराने मुंजाल परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रीमती रमा मुंजाल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वतंत्रता दिवस पर फरीदकोट में राज्य स्तरीय समारोह के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अर्पिता कैंसर सोसाइटी की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती रमा मुंजाल को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि उनको यह सम्मान स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सामाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। यहां गौरतलब है कि श्रीमती मुंजाल सत्यम ऑटो के चेयरमैन सुरेश मुंजाल की धर्मपत्नी व महात्मा सत्यानंद मुंजाल की पुत्रवधु हैं।

दो दशकों से भी अधिक समय से वह लुधियाना और पंजाब के लिए आशा की किरण बनकर समाजसेवा कर रही हैं। अपने अथक प्रयासों के से उन्होंने कैंसर से जूझ रहे बच्चों का इलाज कराने के अलावा किडनी रोगियों का मुफ्त डायलिसिस कराती हैं। साथ ही जरुरतमंदों को ब्लड डोनेट कराती हैं। इसके अलावा

स्वास्थय सेवा के साथ ही श्रीमती मुंजाल ने हज़ारों युवा शिक्षार्थियों को सशक्त बनाया। जबकि श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, चोटीपुरा (यूपी) में जरूरतमंदों को शिक्षा दिलाने की मुहिम चला रही हैं। इतना ही नहीं, वह महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक व पर्यावरण संरक्षण व सैनिकों के सहयोग का कार्य भी करती हैं।

Leave a Comment

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया